भारत में कार ओनरशिप को लेकर बड़ा दिलचस्प डेटा सामने आया है।इसमें खुलासा हुआ है कि किस राज्य में कितने परिवारों के पास कार है।
इस डेटा से संबंधित एक मैप महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा ने शेयर किया है।
गोवा है नंबर 1 भारत में औसतन 7.5 प्रतिशत भारतीय परिवार ऐसे हैं जिनके पास कार है।यानी हर 12 में से केवल 1 परिवार।
प्रति परिवार सबसे अधिक कार ओनपशिप दर्ज की गयी है गोवा में, जहां 45.2 प्रतिशत परिवारों के पास मोटर चालित चार पहिया वाहन है।
हिमाचल प्रदेश तीसरे और 21.9 फीसदी के साथ लिस्ट में पंजाब चौथे नंबर पर रहा।
नागालैंड में 21.3 फीसदी, अरुणाचल प्रदेश में 19.3 फीसदी, मणिपुर में 17 फीसदी, मिजोरम में 15.5 फीसदी और मेघालय में 12.9 फीसदी परिवार कार वाले हैं।
असम में 8.1 फीसदी और त्रिपुरा में 4.6 फीसदी परिवारों के पास है कार।
यूपी-एमपी की हालत खस्ता
महाराष्ट्र में 8.7 फीसदी, यूपी में 5.5 फीसदी और एमपी में 5.3 फीसदी परिवार
कार वाले हैं।
हिमाचल के पड़ोसी उत्तराखंड में 12.7 फीसदी परिवारों के पास कार
है।राजधानी दिल्ली भी काफी आगे है।यहां 19.4 फीसदी परिवार कार वाले हैं।
बिहार के साथ पश्चिम बंगाल और आंध्र प्रदेश हैं।
बाकी राज्यों में कर्नाटक में 9.1 फीसदी, तमिलनाडु में 6.5 फीसदी, तेलंगाना में 6.5 फीसदी, झारखंड में 4.1 फीसदी, राजस्थान में 8.2 फीसदी, हरियाणा में 15.3 फीसदी और छत्तीसगढ़ में 4.3 फीसदी परिवारों के पास कार है।
भारत का कुल औसत 7.5% है।
By Kashid Hussain Goodreturns
source: goodreturns.in
Dailyhunt