PAK
vs
NZ:
विलियमसन
ने
पाकिस्तानी
गेंदबाजों
की
बखिया
उधेड़
जमाया
शतक,
कीवी
टीम
का
विशाल
स्कोर
न्यूजीलैंड
ने
पाकिस्तान
दौरे
पर
धमाकेदार
बल्लेबाजी
का
प्रदर्शन
किया
है।
कीवी
टीम
ने
तीसरे
दिन
का
खेल
समाप्त
होने
तक
पहली
पारी
में
6
विकेट
पर
440
रनों
का
विशाल
स्कोर
खड़ा
करते।
कीवी
कप्तान
केन
विलियमसन
शतक
जड़ने
के
बाद
क्रीज
पर
बने
हुए
हैं।
उनके
साथ
ईश
सोढ़ी
1
रन
बनाकर
क्रीज
पर
हैं।
टॉम
लैथम
ने
न्यूजीलैंड
के
ओपनर
डेवोन
कॉनवे
शतक
से
चूक
गए
और
92
रन
बनाकर
चलते
बने।
वह
113
रनों
के
निजी
स्कोर
पर
अबरार
अहमद
की
गेंद
पर
कामरान
गुलाम
द्वारा
कैच
किये
गए।
इस
तरह
231
रनों
के
कुल
स्कोर
पर
न्यूजीलैंड
ने
दूसरा
विकेट
गंवाया
लेकिन
लैथम
अपना
काम
पूरा
करके
गए
थे।
केन
विलियमसन
ने
क्रीज
पर
टिके
और
जड़ा
शतक
के
टेस्ट
जीवन
का
25वां
शतक
था।
वह
धैर्य
से
खड़े
रहते
हैं
और
105
रन
बनाकर
नाबाद
लौटते
हैं।
अबरार
अहमद
रहे
सबसे
सफल
बल्लेबाज
पाकिस्तानी
टीम
के
गेंदबाजों
की
धुनाई
हुई
लेकिन
अबरार
अहमद
ऐसे
गेंदबाज
थे
जिनको
विकेट
भी
मिले।
वह
सबसे
ज्यादा
3
विकेट
लेने
में
सफल
रहे।
उनके
अलावा
नौमान
अली
भी
2
विकेट
झटकने
में
सफल
रहे।
मोहम्मद
वसीम
जूनियर
ने
भी
1
विकेट
हासिल
किया।
अन्य
सभी
गेंदबाज
विकेट
लेने
के
लिए
तरसते
रहे
लेकिन
कीवी
बल्लेबाजों
ने
उनको
मौके
नहीं
दिए।
मैच
में
अब
दो
दिन
और
हैं,
यह
ड्रॉ
की
तरफ
जा
रहा
है।
By
Naveen
Sharma
Oneindia
source:
oneindia.com
Dailyhunt
पूरी कहानी देखें