करीना कपूर ने 2023 के लिए लिया कुछ ऐसा रिजॉल्यूशन, पढें पूरी खबर
करीना कपूर खान पिछले दो दशकों से बॉलीवुड पर राज कर रही हैं।उन्होंने कई बेहतरीन फिल्में की हैं और यह साबित कर दिया है कि उनकी जगह कोई और नहीं ले सकता है।
हालांकि, करीना कपूर मानती हैं कि, पूरे कपूर परिवार में यह गुण मौजूद है।
करीना कपूर ने कहा
करीना कपूर ने कहा कि अगर आपके दो बच्चे हैं और आप काम भी करना चाहती हैं तो
यह एक पैर पर खड़े होने जैसा है।
उन्होंने कहा कि, इसके साथ ही वो अपने
पैरेंट्स के साथ भी वक्त बिताना चाहती है और खुश रहना चाहती है।
ऐसा रिजॉल्यूशन
करीना कपूर ने कहा कि उनका नहीं यह हर किसी का रिजॉल्यूशन शांतिपूर्वक खुश
रहना होना चाहिए।
करीना कपूर इन दिनों स्विट्जरलैंड में वेकेशन एन्जॉय कर रही
हैं।उन्होंने इंस्टाग्राम पर कई तस्वीरें भी शेयर की हैं।
स्वीटजरलैंड पहुं स्टार स्टाफ़ों में स्टार स्टाल्ड या स्टाझी स्टाझी स्टाझी स्टाझी स्टाझी स्टाझी स्टाझी स्टाझी स्टाझी स्टाझी स्टाझी स्टाझी स्टाझी स्टाझी स्टार स्टार स्टार स्टार स्टार स्टारची
करीना कपूर और आमिर खान साल 2023 में ओटीटी पर धमाका करने के लिए तैयार हैं।करीना कपूर नेटफ्लिक्स पर 'डिवोशन ऑफ सस्पेक्ट एक्स' में नजर आएंगी।
उनके फैंस को भी इस शो का बेसब्री से इंतजार है।
By Shweta Singh Filmibeat
source: filmibeat.com
Dailyhunt