Weather update : मालवा-निमाड़ में सर्द हुआ मौसम का मिजाज, आगे कुछ ऐसा रहेगा
हाल
ऐसे में दिसंबर के आखिरी सप्ताह में ठंड अपना जोर दिखाती नजर आ रही है।
यही कारण है कि, मालवा निमाड़ अंचल में ठंड लगातार बढ़ रही है, और मौसम का बदलता मिजाज लोगों को सर्द हवाओं से परेशान करता नजर आ रहा है।
संभाग के अलग-अलग जिलों की बात करें तो लगातार बढ़ती ठंड से लोग परेशान होते नजर आ रहे हैं।
इंदौर में है।बुधवार को अधिकतम तापमान सामान्य से 2 डिग्री कम होकर 24.8 डिग्री रिकॉर्ड हुआ था।
गुरुवार को सामान्य से एक डिग्री ज्यादा होकर 27.3 डिग्री दर्ज हुआ है।
मालवा-निमाड़ अंचल में पिछले कुछ दिनों से लगातार ठंड का इंतजार किया जा रहा था, जो अब समाप्त हुआ, जहां कड़ाके की ठंड ने मध्यप्रदेश के मालवा-निमाड़ में अपनी दस्तक दे दी है।
मालवा-निमाड़ संभाग में सर्द हवाओं के चलते ठंड का एहसास होने लगा है, जिसके चलते लोग भी अब गर्म कपड़े ओढ़े और अलाव का सहारा लेते नजर आ रहे हैं।
मौसम वैज्ञानिकों की मानें तो जनवरी और फरवरी में ठंडी हवाओं की रफ्तार तेज होगी।
By Naman Matke Oneindia
source: oneindia.com
Dailyhunt