ऑस्ट्रेलिया
की
सबसे
फेमस
बिल्ली
को
कुत्ते
मालिक
दे
रहे
हैं
धमकियां,
हैरान
करने
वाली
है
वजह
लेकिन
क्या
आपने
कभी
सुना
है
कि,
किसी
बिल्ली
को
कुछ
कुत्तों
ने
धमकाया
हो।
बिल्ली
के
मालिक
ने
दावा
किया
है
कि
कुत्ते
की
तैराकी
की
दौड़
में
शामिल
होने
के
बाद
उसकी
पालतू
बिल्ली
को
जान
से
मारने
की
धमकियां
मिलीं।
कुत्तों
की
दौड़
में
बिल्ली
ने
लिया
हिस्सा
ग्लेन
ड्र्यूरी
और
उनकी
बिल्ली
गस
ने
तीन
साल
पहले
स्कॉटलैंड
द्वीप
क्रिसमस
ईव
डॉग
स्विमिंग
में
हिस्सा
लिया
था।
स्थानीय
लोग
कश्ती,
पैडलबोर्ड
या
तैरते
समय
अपने
कुत्तों
को
550
मीटर
पानी
में
दौड़ाते
हैं।
ड्र्यूरी
2015
में
अपने
कुत्ते
बॉब
के
साथ
दौड़
में
जीते
थे।
बॉब
के
निधन
के
बाद
उन्होंने
मनोरंजन
के
लिए
अपनी
पालतू
बिल्ली
गस
के
साथ
दौड़
में
जाने
का
फैसला
किया।
बिल्ली
बनी
सेलेब्रिटी
पालतू
जानवर
के
मालिक
ने
कहा
कि
2019
के
कार्यक्रम
में
हजारों
लोग
शामिल
हुए
जब
गस
की
भागीदारी
के
बारे
में
खबर
फैली।
ड्र्यूरी
ने
डेली
मेल
ऑस्ट्रेलिया
को
बताया
कि,
इस
खबर
के
फैलने
के
बाद
हमने
दौड़
से
पहले
और
दौड़
के
बाद
एक
घंटे
से
अधिक
लोगों
के
साथ
गस
की
सेल्फी
ली।
यह
सिर्फ
एक
अद्भुत,
सुंदर
घटना
थी।
इस
दौरान
लोगों
ने
गस
को
दूध
और
खाना
भी
ऑफर
किया
था।
इस
रेस
में
ग्लेन
ड्र्यूरी
की
बिल्ली
ने
गस
ने
तैराकी
की
दौड़
में
भाग
लेने
वाले
कई
कुत्तों
को
हरा
दिया
था।
बिल्ली
के
मालिक
ने
कहा
कि
कुछ
लोग
हैं
बिल्ली
के
साथ
दुर्व्यवहार
किया
और
एक
व्यक्ति
ने
गस
को
गोली
मारने
की
धमकी
भी
दी
है।
जिसके
बाद
हमें
अपनी
बिल्ली
की
चिंता
हो
रही
है।
पुलिस
के
पास
ड्र्यूरी
ने
कहा
कि,
मैं
राजनीति
में
काम
करता
हूं
और
मैं
पागलों
का
आदी
हूं।
मुझे
आए
अपमानजनक
ईमेल
और
संदेशों
को
पुलिस
को
देने
की
आदत
है
और
पुलिस
जाकर
इन
लोगों
से
निपटती
है।
घटना
अब
सोशल
मीडिया
पर
वायरल
हो
रही
है।
By
Rahul
Kumar
Oneindia
source:
oneindia.com
Dailyhunt
पूरी कहानी देखें