Anant-
Radhika
की
सगाई
में
मीका
सिंह
ने
मचाया
धमाल,
क्या
10
मिनट
की
परफॉर्मेंस
के
लिए
चार्ज
की
इतनी
भारी
रकम?
मुकेश
अंबानी
के
छोटे
बेटे
अनंत
अंबानी
ने
अपनी
लॉन्ग
टाइम
गर्ल्रेंड
राधिका
मर्चेंट
से
सगाई
कर
ली
है।
दोनों
एक
दूसरे
को
लगभग
5
साल
से
डेट
कर
रहे
थे
और
अब
लंबे
इंतजार
के
बाद
दोनों
की
लाइफ
में
ये
खास
दिन
आया।
एंटीलिया
में
मनाया
सगाई
का
जश्न
जीवन
के
एक
नए
सफर
कीुरु
शआत
कर
रहे
अनंत
और
राधिका
की
खुशी
उनके
चेहरों
पर
साफ
देखी
जा
सकती
हैं।
एंटीलिया
में
हो
रहे
जश्न
में
अंबानी
परिवार
सहित
उनके
कई
दोस्त
और
रिश्तेदार
भी
शामिल
हुए।
जहां
सभी
ने
ढोल
की
थाप
पर
जमकर
ठूमके
लगाएं
और
अपना
उत्साह
ज़ाहिर
किया।
बॉलीवुड
सिंगर
मीका
सिंह
को
बुलाया
गया
था,
जिनके
गानों
ने
इस
जश्न
को
और
भी
यादगार
बना
दिया।
इस
दौरान
मीका
के
सुपर
हिट
गानो
को
सुन
न
सिर्फ
अनंत
और
राधिका
बल्कि
मुकेश
अंबानी
भी
खुद
डांस
फ्लोर
से
दूर
नही
रख
पाए।
View
this
post
on
Instagram
A
post
shared
by
Viral
Bhayani (
@viralbhayani)
अनंत
और
राधिका
की
सगाई
29 दिसंबर
को
राजस्थान
के
नाथद्वारा
स्थित
श्रीनाथजी
मंदिर
में
की
गई
थी।
जिसमे
केवल
परिवारिक
सदस्य
ही
शामिल
हुए
थे।
अनंत
और
राधिका
की
बात
करें
तो
वह
एक
दूसरे
को
पहले
से
जानते
हैं।
सगाई
से
पहले
वह
कई
सालों
से
रिलेशनशिप
में
थे।
By
Samridhi
Arora
Oneindia
source:
oneindia.com
Dailyhunt
पूरी कहानी देखें