कृति सेनन के साथ डेटिंग की अफवाहों पर आखिरकार प्रभास ने तोड़ी चुप्पी, बोले-
'मैडम तो...'
साउथ फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार प्रभास और कृति सेनन की डेटिंग की अफवाह लंबे समय से सुर्खियों में हैं।
इसके बाद फैंस ने भी अंदाजा लगाया था कि दोनों के रिश्ते की खबर पक्की है।लेकिन, अब प्रभास ने इस मुद्दे पर अपनी चुप्पी तोड़ी है।
रामचरण को लगाया फोन
शो के दौरान नंदामुरी रामचरण को फोन लगाते हैं।रामचरण फोन पर कहते हैं कि,
प्रभास जल्द ही कोई अच्छी खबर फैंस के साथ शेयर कर सकते हैं।
साथ ही उन्होंने
ये भी कहा कि फिलहाल प्रभास की जिंदगी में कोई लड़की नहीं है।
प्रभास इस दौरान
हंस रहे थे और उन्होंने अच्छी खबर देने की बात पर रामचरण से मजाक में कहा कि
वो उनके दोस्त हैं या दुश्मन।
कब मिली अफवाहों को हवा बता दें कि, प्रभास और कृति सेनन के रिलेशनशिप की खबरों को हवा तब मिली जब 'कॉफी विद करण' के एक सेगमेंट में कृति सेनन ने प्रभास को कॉल किया था कृति कृति कृति सेनन ने प्रभास को कॉल किया था तब मिली तब तब मिली तब तब मिली तब।
और उन्होंने फोन उठाया भी था।
'आदिपुरुष' के सेट पर मिले
बता दें कि, प्रभास और कृति सेनन की मुलाकात 'आदिपुरुष' के सेट पर हुई थी।दोनों इस फिल्म में साथ नजर आ रहे हैं।
इस फिल्म की शूटिंग के दौरान ही प्रभास
और कृति सेनन के रिलेशनशिप की खबरें सामने आई थीं।
कृति सेनन ने प्रभास के साथ अफेयर की खबरों का खंडन किया था।साथ ही वरुण धवन द्वारा किए गए मजाक पर भी उन्होंने कहा था कि वो सिर्फ मस्ती के लिए किया गया था।
एक रियलिटी शो में गेम के दौरान कृति सेनन के बॉयफ्रेंड के बारे में कहा था- एक आदमी है जो मुंबई में नहीं है।
By Shweta Singh Filmibeat
source: filmibeat.com
Dailyhunt