'शर्म करो लोगों', चोटिल पंत की तस्वीरे इंटरनेट पर वायरल करने वालों पर भड़की
रोहित शर्मी की पत्नी
भारत के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत दिल्ली देहरादून हाईवे पर कार एक्सीडेंट का शिकार हो गए।
उनको किसी तरह से बाहर निकाला गया जिसके कुछ सेकंड बाद ही कार जलकर खाक हो गई।
सोशल मीडिया पर ऋषभ पंत की घटना के वीडियो और तस्वीरें वायरल होने लगी जिनमें कुछ दृश्य बहुत ही डिस्टर्बिंग थे।
पंत की वायरल तस्वीरों में उनकी बुरी तरह चोटिल पीठ दिखाई जा रही है।एक में वह अपने माथे पर पट्टी लगाकर हॉस्पिटल के बेड पर लेटे हैं।
पंत की इन तस्वीरों को देखकर रोहित शर्मा की पत्नी रितिका काफी निराश हैं और उन्होंने इन तस्वीरों को शेयर करने वाले लोगों को जमकर लताड़ा है।
आपको शर्म आनी चाहिए पंत निश्चित तौर पर देश के सबसे जाने-माने क्रिकेटर को में शामिल है।उनके बारे में लोग बार-बार पढ़ना चाहते हैं।
उन पर बनी खबरें दिलचस्पी पैदा करती रही हैं।रोहित शर्मा की पत्नी रितिका सजदेह ने इन फोटो को शेयर करने वाले लोगों को आड़े हाथों लिया है।
उन्होंने शुक्रवार की शाम अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा-
रितिका की ऐसी अवस्था में निश्चित तौर पर पंत की फोटो को शेयर करने से बचना चाहिए था।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नहीं खेल पाएंगे, IPL भी मुश्किल इसके बाद पंत को रुड़की के सक्षम हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया फिर देहरादून के मैक्स हॉस्पिटल में रेफर कर दिया गया।
माथे पर चोट आई है, उनके दाहिने घुटने पर चोट आई हैं।उनकी हालत स्थिर है पर ठीक होने में कई महीने लगेंगे, मैदान पर आने में लंबा समय है।हालांकि उन इस
By Antriksh Singh Oneindia
source: oneindia.com
Dailyhunt