कुत्ते
को '
पोकीमॉन'
बनाना
पड़ा
भारी,
बेटी
को
गिफ्ट
देने
के
लिए
शख्स
ने
किया
ऐसा
कारनामा
कई
लोगों
को
डॉग्स
पालने
का
बेहद
शौक
होता
है
और
वे
इन्हें
अपने
परिवार
के
सदस्यों
की
तरह
रखते
हैं।
वहीं
कई
लोग
ऐसे
भी
होते
हैं
जो
जानवरों
के
साथ
अजीबोगरीब
हरकतें
करने
से
पहले
एक
बार
भी
नहीं
सोचते।
बस
खुद
के
मजे
के
लिए
जानवरों
को
परेशानी
में
डाल
देते
हैं।
कुत्ते
के
बाल
कर
डाले
डाई
मामला
अमेरिका
का
है,
जहां
एक
डॉग
स्टोर
के
मालिक
ने
अपने
पालतू
कुत्ते
को
पीले
और
लाल
रंग
से
रंग
दिया।
शख्स
अपने
कुत्ते
को
पॉकीमॉन
के
मशहूर
कैरेक्टर
पिकाचू
की
तरह
बनाना
चाहता
था,
तो
उसने
कुत्ते
के
बाल
डाई
कर
दिये।
शख्स
ने
जैसे
ही
कुत्ते
की
तस्वीरें
इंटरनेट
पर
पोस्ट
कीं,
लोग
उसे
जबरदस्त
क्रिटिसाइज
करने
लगे।
इसके
चलते
उसे
फाइन
भी
भरना
पड़ा।
Erik
Torres
नाम
के
शख्स
ने
अपने
कुत्ते
को
पोकीमॉन
जैसा
बनाकर
उसे
बड़े
गर्व
से
मियामी
हीट
बास्केटबॉल
गेम
के
दौरान
दिखाया।
लेकिन
उसे
भी
क्या
पता
था
कि
उसका
ऐसा
करना
उसपर
ही
भारी
पड़
जाएगा।
Zaza
नाम
के
इस
कुत्ते
ने
सोशल
मीडिया
पर
लोगों
का
ध्यान
आकर्षित
किया।
शख्स
सिर्फ
एक
मजाकिया
तौर
पर
ऐसा
करने
की
कोशिश
कर
रहा
था।
हालांकि,
लेकिन
कई
लोगों
ने
इसे
गलत
बताया।
लोगों
का
कहना
था
कि
जानवर
को
इस
चीज
से
परेशानी
हो
सकती
है।
कानून
भी
ये
बात
कहता
है
किसी
आर्टिफिशल
रंग
के
जानवर
को
कब्जे
में
रखना
अवैध
है
कि
जानवरों
पर
कोई
कलर
करना
और
कई
गया
एरिक
नाम
के
शख्स
ने
कहा
कि
उसने
खुद
कुत्ते
को
कलर
नहीं
किया,
बल्कि
अपनी
बेटी
को
सरप्राइज
देते
हुए
उसने
कहीं
से
कुत्ते
को
डाई
करवाया।
उसे
इस
बता
का
नहीं
पता
था
कि
वो
कोई
गैरकानूनी
काम
कर
रहा
है।
By
Kusum
Bhatt
Oneindia
source:
oneindia.com
Dailyhunt
पूरी कहानी देखें