PAK vs NZ: न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनी, पाकिस्तान की टीम में हुए
बड़े बदलाव
सोमवार यानी 2 जनवरी से पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज का आखिरी मुकाबला खेला जा रहा है।
इस मैच में न्यूजीलैंड के कप्तान टिम साउदी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है।पाकिस्तान इस मुकाबले में तीन तेज गेंदबाजों को मौका दिया है।
दोनों टीमों की कोशिश दूसरे को जीतने की होगी।दूसरे टेस्ट मैच को जीतने वाली टीम सीरीज पर अपना कब्जा जमा लेगी।
इंग्लैंड के खिलाफ क्लीन स्विप झेलने के बाद पाकिस्तान के लिए इस टेस्ट सीरीज को जीतना बेहद जरूरी है।
न्यूजीलैंड की कोशिश भी नए साल की शुरुआत जीत के साथ करने की होगी।
लाइव मैच कराची के नेशनल स्टेडियम में खेले जाने इस मुकाबले पर फैंस की नजरें भी रहेगी।इस टेस्ट मैच में पिच का मिजाज पहले मुकाबले से अलग रह सकता है।
दूसरा टेस्ट मैच भारतीय समयानुसार सुबह साढ़े दस बजे से शुरू किया जाएगा।इस मैच की लाइव स्ट्रीमिंग सोनी लिव एप पर किया जाएगा।
वहीं टीवी पर इसका प्रसारण सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर लाइव किया जाएगा।