शूटिंग करते हुए नुसरत भरूचा का हुआ एक्सीडेंट, लगाने पड़े टांके
नुसरत भरूचा इन दिनों फिल्म 'छोरी 2' की शूटिंग में व्यस्त है।लेकिन शूटिंग के दौरान नुसरत को चोट लग गई है और उनको टांके लगाने पड़े हैं।
इस वीडियो में डॉक्टर नुसरत के माथे पर टांके लगाता नजर आ रहा है और नुसरत दर्द से चीख रही हैं।
शूटिंग करते समय हुआ एक्सीडेंट :
डॉक्टर के पास जितनी देर नुसरत भरूचा थी, उनकी दोस्त इशिता राज लगातार उनके
साथ बनी रही।
इस वीडियो में इशिता नुसरत को समझाती नजर आ रही हैं, "जो टांके
लगेंगे उनमें तुम हॉट दिखोगी।"
वीडियो को देखकर समझ में आ रहा है कि नुसरत के
माथे पर उनके आइब्रो के पास चोट आयी है।इशिता कहती है, "आईब्रो के पास जो कट
होता है, लोग उसमें अच्छे दिखते हैं।"
इशिता के समझाने का नुसरत पर कोई असर होता हुआ नहीं दिख रहा है।वह इन सारी बातों से अनजान दर्द से लगातार चीखती दिखाई दे रही हैं।
वहीं डॉक्टर नुसरत को लगातार सांत्वना दे रही हैं कि उनके माथे पर टांके का जो निशान बनेगा वह चला जाएगा।
नुसरत भरूचा इन दिनों फिल्म 'छोरी 2' की शूटिंग में व्यस्त हैं।इस फिल्म में सोहा अली खान भी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है।
यह फिल्म अमेजॉन प्राइम वीडियो पर रिलीज होगी।इशिता राज और नुसरत भरूचा बचपन की दोस्त हैं।
By Moumita Bhattacharya Filmibeat
source: filmibeat.com
Dailyhunt