Weirdest
School
Rules:
स्कूल
ने
बच्चों
पर
लगाई
अजीबोगरीब
पाबंदियां,
गले
लगने
पर
भी
बैन,
आखिर
क्या
है
वजह?
यूके के
स्कूल
में
बच्चों
के
लिए
एक
नए
तरह
का
नियम
लागू
किया
गया
है।
इसके
मुताबिक,
बच्चों
को
हाथ
पकड़ने
और
गले
लगने
पर
पाबंदी
लगा
दी
गई
है।
लेकिन
सच
है।
एक
बार
को
तो
कोई
भी
सोचेगा
कि
हो
सकता
है
इस
तरह
की
पाबंदियां
कोरोना
या
फिर
किसी
वायरल
इन्फेक्शन
के
कारण
लगाई
गई
हैं।
चेम्सफोर्ड
के
हाइलैंड्स
स्कूल
के
छात्र-
छात्राओं
को
एक
दूसरे
से
गले
मिलने,
हाथ
मिलाने
और
यहां
तक
कि
हाथ
मिलाने
तक
की
इजाजत
नहीं
होगी।
स्कूल
प्रशासन
ने
बच्चों
के
मां-
बाप
को
पहले
इस
बारे
में
लेटर
भेजा
और
फिर
इस
नियम
को
लागू
किया।
'ये
आपके
बच्चों
की
सुरक्षा
के
लिए'
लेटर
में
कहा
गया
है
कि
ये
आपके
बच्चों
को
सुरक्षित
रखने
के
लिए
है।
अगर
आपका
बच्चा
किसी
और
को
छू
रहा
है,
चाहे
इस
बात
में
उसकी
सहमति
हो,
इसमें
कुछ
भी
हो
सकता
है।
इससे
चोट
लग
सकती
है
और
किसी
को
असहज
महसूस
हो
सकता
है।
किसी
को
गलत
तरीके
से
भी
छुआ
जा
सकता
है।
मोबाइल
फोन
पर
भी
लगा
बैन
इस
नए
नियम
में
मोबाइल
फोन
के
उपयोग
पर
भी
प्रतिबंध
लगाया
गया
है।
अगर
कोई
स्टूडेंट
मोबाइल
फोन
का
यूज
करते
हुए
पकड़ा
गया,
तो
डिवाइस
को
एक
दिन
के
लिए
बंद
कर
दिया
जाएगा।
बच्चों
के
माता-
पिता
ने
जल्द
ही
नियमों
की
आलोचना
करना
शुरू
कर
दिया
और
स्कूल
की
नीतियों
पर
भी
सवाल
उठाए।
अजीब
रूल्स
बच्चों
के
पेरेंट्स
ने
एसेक्स
लाइव
को
बताया
कि
लेटर
भेजे
जाने
तक
किसी
को
भी
इन
नए
नियमों
के
बारे
में
नहीं
बताया
गया
था।
उन्होंने
कहा
कि
हम
इस
बात
पर
भरोसा
नहीं
कर
सकते,
कि
इतनी
कम
उम्र
में
कोई
कैसे
गलत
तरीके
से
छू
सकता
है।
वे
बच्चों
को
ये
नहीं
सिखा
रहे
कि
अच्छे
संबंध
कैसे
बनाए
जाएं।
स्कूल
के
प्रिंसिपल
हैं।
बच्चे
किसी
को
छू
नहीं
सकते,
तो
उन्हें
पता
कैसे
चलेगा
कि
क्या
गलत
है
और
क्या
सही।
उनका
साथ
छीना
जा
रहा
है।
By
Kusum
Bhatt
Oneindia
source:
oneindia.com
Dailyhunt
पूरी कहानी देखें