छुट्टी में स्टाफ को तंग किया तो देगी 1,00,000 रुपए हर्जाना, जानें कौन सी
भारतीय कंपनी स्टाफ पर हुई लट्टू ?
भारत में एक कमाल की कंपनी है, जो अपने कर्मचारियों को छुट्टी लेकर आराम से घूमने-फिरने और परिवार वालों के साथ वक्त बिताने को कह रही है।
लेकिन, यकीन मानिए कि इस कंपनी में फरमान जारी कर दिया गया है कि अगर कोई स्टाफ छुट्टी पर गया है और गलती से किसी ने उसे 1,00,000 रुपए देने की एवज में हर्जाना भरेगी।
एक भारतीय कंपनी अपने स्टाफ पर हुई लट्टू! आपकी कंपनी आपको छुट्टी पर भी जाने को कहे और उस दौरान कंपनी के किसी काम के लिए आपके पास फोन या मेल आ जाए तो आपको उसका हर्जाना देने के लिए भी तैयार रहे, कभी कल्पने में भी सोचा था?
लेकिन, एक भारतीय कंपनी अपने कर्मचारियों पर लट्टू हो चुकी है।
मुंबई स्थित कंपनी Dream11 ने अपने कर्मचारियों की छुट्टी को हर हाल छुट्टी ही रहने देने का फैसला किया है।
यही नहीं, अगर किसी वजह से छुट्टी पर गए कर्मचारियों को डिस्टर्ब करना ही पड़ा तो अब कंपनी उसकी पैसे से भी भरपाई करने के लिए तैयार है।
यह कंपनी एक फैन्टसी स्पोर्ट प्लेटफॉर्म चलाती है।
यह भी अनिवार्य कर दिया है कि वह में एक हफ्ते छु सालट्टी।'
ड्रीम11 कंपनी की शुरुआत, ई-मेल से मिली सूचना, 5 महीने का वेतन देगी कंपनी है।
जाहिर है कि अगर कंपनी स्टाफ के लिए इस तरह से सोचेगी तो कर्मचारी भी प्रोत्साहित होता रहेगा।
स्टाफ ब्रेक को अच्छे से एंजॉय कर सकें, इसके लिए कंपनी से हर्जाना देने का प्रावधान बहुत ही उत्साहजनक और मनोबल बढाने वाला है।
टैलेंट को अपने साथ जोड़े रखने के लिए Goldman Sachs Group Inc. समेत कई सारे बिजनेस हाउस अपने स्टाफ को असीमित छुट्टियां मुहैया करवा रही हैं।
By Anjan Kumar Chaudhary Oneindia
source: oneindia.com
Dailyhunt