CEO
टिम
कुक
की
40%
सैलरी
काटेगी
Apple,
जानिए
कंपनी
ने
क्यों
लिया
सख्त
फैसला
Apple
के
CEO
टिम
कुक
बीते
साल
अपनी
सैलरी
को
लेकर
चर्चा
बेहद
चर्चा
में
थे।
एपल
के सीईओ
टिम
कुक
को
2021
में
98
.7
मिलियन
डॉलर
की
सैलरी
मिली
थी।
पूरी
दुनिया
में
इसे
लेकर
आश्चर्य
जताया
गया
था।
अब
टिम
कुक
को
अपनी
सैलरी
बेहद
अधिक
लगने
लगी
है।
उन्होंने
खुद
ही
अपनी
सैलरी
में
कटौती
करने
की
बात
कही
है।
टिम
कुक
ने
खुद
किया
अनुरोध
एपल
इंक
के
CEO
एलन
मस्क
ने
कंपनी
से
अपनी
सैलरी
के
सलाना
पैकेज
में
कटौती
करने
का
अनुरोध
किया
है।
ऐसे
में
अब
टिम
कुक
को
कंपनी
से
49
मिलियन
डॉलर
हासिल
होंगे।
इसमें
मिलियन
डॉलर
मूल
वेतन,
6
मिलियन
डॉलर
बोनस
और
40
मिलियन
डॉलर
का
इक्विटी
मूल्य
शामिल
है।
इसके
साथ
ही
एपल
के
प्रदर्शन
से
बंधी
कुक
की
स्टॉक
यूनिट्स
का
भी
प्रतिशत
पिछले
50
फीसदी
से
बढ़कर
75
फीसदी
हो
जाएगा।
टिम
कुक
को
99
.4
मिलियन
डॉलर
और
है।
टिम
कुक
2011
में
एपली
कंपनी
के
CEO
बने
थे।
उनके
दौर
में
भी
कंपनी
पहले
की
ही
तरह
सफलता
की
सीढ़ियों
पर
सबसे
आगे
चलती
रही।
SEC
फाइलिंग
के
दौरान
कुछ
शेयरधारकों
ने
कुल
को
मिलने
वाले
मुआवजे
को
लेकर
चिंता
व्यक्त
किया
था।
टिम
कुक
का
स्टॉक
सेवानिवृत्ति
के
बाद
जारी
रहेगा।
इसके
साथ
ही
ISS
समूह
ने
शिकायत
की
थी
कि
टिम
कुक
ने
अपनी
संपत्ति
को
समाजिक
कार्यों
में
लगाने
का
फैसला
किया
है।
By
Sanjay
Kumar
Jha
Oneindia
source:
oneindia.com
Dailyhunt
पूरी कहानी देखें