IND
Vs
SL:
शतक-
अर्धशतक
जड़ना
अच्छी
बात
है
लेकिन...,
विराट
के
शतक
पर
गंभीर
का
बड़ा
बयान
भारतीय
टीम
को
श्रीलंका
के
खिलाफ
वनडे
सीरीज
में
जीत
मिली
है।
गुरुवार
को
दूसरा
वनडे
मैच
जीतकर
भारत
ने
तीन
मैचों
की
सीरीज
को
2 -
0
से
अपने
नाम
किया।
भारतीय
कप्तान
रोहित
शर्मा
की
कोशिश
अब
श्रीलंका
को
क्लीन
स्वीप
करने
की
होगी।
दूसरे
वनडे
मैच
में
भारतीय
बल्लेबाज
बुरी
तरह
से
फ्लॉप
साबित
रहे
थे।
पूर्व
भारतीय
दिग्गज
गौतम
गंभीर
ने
भारतीय
बल्लेबाजी
को
लेकर
चिंता
जताई
है।
उन्होंने
कहा
कि
सीरीज
जीतना
अच्छी
बात
है,
लेकिन
आपको
ये
नहीं
भूलना
चाहिए
कि
बांग्लादेश
से
हाल
ही
में
आपने
वनडे
सीरीज
गंवाया
है।
बांग्लादेश
ने
भारत
के
फुल
स्ट्रेंथ
टीम
को
वनडे
सीरीज
में
पटखनी
दी
थी।
कोहली
के
शतक
पर
गंभीर
का
बयान
भारतीय
टीम
के
रन
मशीन
विराट
कोहली
ने
बांग्लादेश
के
खिलफ
आखिरी
वनडे
में
शतक
लगाया
था।
लेकिन
भारतीय
टीम
वह
सीरीज
हार
गई
थी।
इस
पर
गौतम
गंभीर
ने
कहा
कि
हमें
यह
नहीं
भूलना
चाहिए
कि
भारत
को
बांग्लादेश
के
खिलाफ
अपनी
आखिरी
वनडे
सीरीज
में
हार
का
सामना
करना
पड़ा
था।
हम
सभी
इसके
बारे
में
भूल
गए
हैं।
शतक
या
अर्धशतक
लगाना
अच्छी
बात
है,
लेकिन
सबसे
पहले
टीम
जिताना
जरूरी
है।
50
शतक
या
100
शतक
बनाने
से
ज्यादा
जरूरी
जीत
विराट
कोहली
श्रीलंका
के
खिलाफ
दूसरे
वनडे
मैच
में
जल्द
ही
पवेलियन
लौट
गए
थे।
गौतम
गंभीर
ने
विराट
कोहली
को
लेकर
कहा
कि
किसी
भी
बल्लेबाज
के
लिए
रिकॉर्ड
हासिल
करना
अच्छी
बात
है।
50
शतक
या
100
शतक
बनाने
से
उसकी
पहचान
बड़ी
होती
है।
लेकिन
मेरा
मानना
है
कि
इस
सबसे
ज्यादा
जरूरी
टीम
को
जीत
दिलाना
है।
बांग्लादेश
ने
भारत
की
फुल
स्ट्रेंथ
टीम
को
मात
दी
थी,
जिसे
हमें
भुलाना
नहीं
चाहिए।
By
Amit
Kumar
Oneindia
source:
oneindia.com
Dailyhunt
पूरी कहानी देखें