IND
vs
NZ:
न्यूजीलैंड
सीरीज
के
लिए
भारतीय
टीम
का
ऐलान
जल्द,
इन
खिलाड़ियों
की
होगी
वापसी!
भारत
और
न्यूजीलैंड
के
बीच
तीन
मैचों
की
वनडे
और
टी-
20
सीरीज
खेला
जाएगा।
दोनों
देशों
के
बीच
पहले
वनडे
सीरीज
के
मुकाबले
खेले
जाएंगे।
न्यूजीलैंड
के
खिलाफ
18 जनवरी
से
वनडे
सीरीज
का
आगाज
किया
जाएगा।
इस
सीरीज
के
लिए
भारतीय
टीम
का
ऐलान
जल्द
ही
किया
जाएगा।
कई
खिलाड़ियों
की
इस
सीरीज
में
वापसी
की
उम्मीद
जताई
जा
रही
है।
कोहली-
रोहित
के
भविष्य
पर
फैसला
विराट
कोहली
और
रोहित
शर्मा
श्रीलंका
के
खिलाफ
टी-
20
सीरीज
में
टीम
का
हिस्सा
नहीं
थे।
ऐसे
में
अब
देखना
दिलचस्प
होगा
कि
न्यूजीलैंड
के
खिलाफ
टी-
20
सीरीज
में
इन
दोनों
को
टीम
में
शामिल
किया
जाता
है
या
नहीं।
न्यूजीलैंड
के
खिलाफ
भारतीय
टीम
पहले
वनडे
और
फिर
टी-
20
सीरीज
खेलेगी।
वनडे
वर्ल्ड
की
तैयारियों
के
लिहाज
से
यह
सीरीज
काफी
अहम
है।
रवींद्र
जडेजा
की
टीम
में
वापसी
हो
सकती
है।
भारतीय
टी-
20
टीम
के
भविष्य
को
लेकर
भी
इस
ऐलान
के
बाद
काफी
कुछ
साफ
हो
जाएगा।
जडेजा
को
लेकर
लेना
होगा
फैसला
एनसीए
अध्यक्ष
वीवीएस
लक्ष्मण
से
रवींद्र
जडेजा
की
चोट
को
लेकर
चयनकर्ता
लगातार
जायजा
ले
रहे
हैं।
अब
इस
पर
फाइनल
कॉल
लिया
जाएगा।
एनसीए
से
हरी
झंडी
मिलने
के
बाद
ही
रवींद्र
जडेजा
को
टीम
में
वापस
शामिल
किया
जा
सकता
है।
सीनियर
खिलाड़ियों
का
टी-
20
सीरीज
के
लिए
चयन
किया
जाएगा
या
नहीं?
यह
सवाल
भी
फैंस
के
मन
में
काफी
सवाल
खड़े
कर
रहा
है।
न्यूजीलैंड
की
टी-
20
टीम।
By
Amit
Kumar
Oneindia
source:
oneindia.com
Dailyhunt
पूरी कहानी देखें