Pathaan: शाहरुख खान स्टारर फिल्म की गुजरात में रिलीज को लेकर बजरंग दल ने दी
धमकी, जलाए पोस्टर और पुतले
शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण स्टारर फिल्म पठान को लेकर विवाद जारी है।विश्व हिंदू परिषद (VHP) ने गुजरात में पठान की स्क्रीनिंग को रोकने की धमकी दी है।
फिल्म के विरोध में दीपिका और शाहरुख के पुतले भी जलाए जा रहे हैं।फिल्म के पोस्टर्स फाड़े जा रहे हैं।
दीपिका का पुतला जलाया
अहमदाबाद में बजरंग दल के कार्यकर्ताओं पठान फिल्म का विरोध करते हुए दीपिका
पादुकोण का पुतला जलाया।
साथ ही शाहरुख खान और दीपिका की फिल्म 'पठान' का
विरोध करते हुए मोटरसाइकिल जुलूस भी निकाला।इस जुलूस में शाहरुख और दीपिका के
खिलाफ नारेबाजी भी की गई।
अहमदाबाद के एक मॉल में फिल्म को देखने के लिए सिनेमाघर में जाएं।
क्या है कंट्रोवर्सी
पठान का गाना "बेशरम रंग" आते ही इंटरनेट पर वायरल हो गया लेकिन इसके साथ ही
सोशल मीडिया पर फ़िल्म के बहिष्कार की मांग भी उठने लगी।
क्यों.. क्योंकि गाने
में एक जगह दीपिका ने भगवा रंग की बिकिनी पहनी है।लोगों का कहना है कि दीपिका
के कपड़ों का रंग भगवा है और गाने का नाम है "बेशर्म रंग"।
भगवा रंग को अक्सर
हिंदू धर्म से जोड़ा जाता है, लिहाजा, कुछ ने इसे हिंदुओं की भावनाओं को आहत
करने वाला बताया है।
फिल्म रिलीज डेट
बहरहाल, पठान 25 जनवरी को देश भर के सिनेमाघरों में हिंदी, तमिल और तेलुगु में
रिलीज होने वाली है।
फिलहाल गुजरात में ये फिल्म बिना किसी विवाद के रिलीज हो
पाती है या नहीं.. आने वाला वक्त ही बताएगा।
By Neeti Sudha Filmibeat
source: filmibeat.com
Dailyhunt