Cantonment Board ने नर्स सहित अन्य पदों पर निकाली भर्ती, यहां करें आवेदन
आवेदन करने की तिथि 31 जनवरी 2023 तक है।छावनी बोर्ड, देहुरोड ने स्टाफ नर्स के पदों पर भर्ती निकाली है।
नर्स के पदों के अलावा भी अन्य पदों पर भर्ती निकाली गई है, उम्मीदवार उन पदों पर भी आवेदन कर सकते हैं।
इन पदों पर निकली है भर्ती - कुल पदों की संख्या- 47 - रेजिडेंट मेडिकल ऑफिसर: 1 पद - हिंदी अनुवादक: 1 पद - स्टाफ नर्स: 5 पद - एक्स-रे तकनीशियन: 1 पद - फार्मेसी ऑफिसर: 1 पद - सर्वेयर कम ड्राफ्ट्समैन: 1 पद - सब ओवरसियर: 1 पद - जूनियर क्लर्क कम कंपाउंडर: 1 पद
आवेदन पत्र मुख्य कार्यकारी अधिकारी, देहुरोड छावनी बोर्ड के कार्यालय, न्यू देहुरोड रेलवे स्टेशन, देहुरोड, पुणे- 412101 को भेज सकते हैं।
उम्मीदवार आवश्यक पत्र मुख्य कार्यकारी अधिकारी, देहुरोड छावनी बोर्ड दस्तावेज सकेज हैंों के साथ आवेदन के को भते।
योग्यता की जांच के लिए ऑफिशियल नोटिस देख सकते हैं।के ऑफिशियल नोटिस देख
आवेदन फीस सामान्य/यूआर/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस के उम्मीदवारों के लिए 700 रुपये है।
भूतपूर्व सैनिकों, महिला और एससी/एसटी/पीएच/ट्रांसजेंडर के लिए 350 रुपये आवेदन फीस है।
विस्तार से जानकारी के लिए उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर जानकारी ले सकते हैं।
By Foziya Khan Oneindia
source: oneindia.com
Dailyhunt