'बचपन
से
कोहली
को
देखा
है
और
अब
साथ
खेलकर
शतक
जड़ने
से
खुश
हूं,'
शुभमन
गिल
की
प्रतिक्रिया
भारतीय
टीम
ने
श्रीलंका
के
खिलाफ
तीसरे
वनडे
में
धाकड़
बैटिंग
करते
हुए
390
रनों
का
विशाल
स्कोर
बोर्ड
पर
लगा
दिया।
टीम
इंडिया
के
लिए
शुभमन
गिल
और
विराट
कोहली
की
तरफ
से
शतक
देखने
को
मिले।
दोनों
ने
उम्दा
बल्लेबाजी
का
प्रदर्शन
किया।
भारत
ने
मैच
317
रनों
के
रिकॉर्ड
अंतर
से
जीता।
शुभमन
गिल
ने
पहली
पारी
के
बाद
कहा
कि
जब
आप
एक
अच्छी
शुरुआत
को
बड़े
स्कोर
में
बदलते
हैं
तो
हमेशा
अच्छा
लगता
है।
हम
किसी
लक्ष्य
को
सेट
करने
की
नहीं
सोच
रहे
थे,
बस
यही
देख
रहे
थे
कि
विकेट
कैसा
खेलता
है।
कभी-
कभी
गेंद
नीची
रही
थी
लेकिन
ओवरऑल
यह
विकेट
काफी
अच्छा
था।
विराट
कोहली
की
धाकड़
पारी
गौरतलब
है
कि
गिल
और
कोहली
ने
मिलकर
दूसरे
विकेट
के
लिए
शतकीय
भागीदारी
की
थी।
गिल
116
रन
बनाकर
आउट
हो
गए
लेकिन
कोहली
ने
क्रीज
पर
टिककर
धमाकेदार
बैटिंग
का
प्रदर्शन
किया।
उन्होंने
अपने
वनडे
करियर
का
46वां
शतक
जमा
दिया।
कोहली
ने
नाबाद
166
रन
बनाए।
वनडे
इंटरनेशनल
में
यह
उनका
दूसरा
सर्वाधिक
व्यक्तिगत
स्कोर
था।
उनका
उच्चतम
स्कोर
183
है।
कोहली
ने
अपनी
पारी
में
8
छक्के
जड़े।
श्रीलंका (
प्लेइंग
इलेवन):
अविष्का
फर्नांडो,
नुवानिडु
फर्नांडो,
कुसल
मेंडिस
एशेन
बंडारा,
चरिथ
असलंका,
दासुन
शनाका (
कप्तान),
वानिंदु
हसरंगा,
जेफरी
वांडरसे,
चामिका
करुणारत्ने,
कसुन
राजिथा,
लाहिरू
कुमारा
By
Naveen
Sharma
Oneindia
source:
oneindia.com
Dailyhunt
पूरी कहानी देखें