'रोहित शर्मा की बैटिंग पर कठोर बातें करनी होगी,' गौतम गंभीर भड़क गए
श्रीलंका के खिलाफ तीसरे वनडे मैच में भारतीय टीम ने धमाकेदार बल्लेबाजी की और एकदिवसीय इतिहास की सबसे बड़ी जीत भी दर्ज की।
विराट कोहली और शुभमन गिल ने शानदार शतकीय पारियां खेली।
इन सबके बीच रोहित शर्मा के पास भी एक मौका था लेकिन वह अच्छी शुरुआत करने के बाद 42 रन बनाकर आउट हो गए।
गंभीर ने कहा कि जिस तरह से विराट कोहली का शतक नहीं आने पर हम बात करते थे, ठीक उसी तरह से हमें रोहित श हैंर्मा के बारे में भी बात करनी होगी।
उन्होंने आगे कहा कि रोहित शर्मा के ऊपर भी हमें उसी तरह से कठोर होना पड़ेगा।अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 50 पारियां काफी ज्यादा होती।
गौतम गंभीर ने कहा कि ऐसा नहीं है कि एक या दो सीरीज में रोहित शर्मा का शतक नहीं आया है।यह एक ऐसी चीज है जो पिछले वर्ल्ड कप से ही मिसिंग है।
वह उस समय बड़े शतक जमाते थे।इस समय भी वह अच्छी फॉर्म में हैं और गेंद को शानदार तरीके से हिट भी कर रहे हैं लेकिन अपनी पारी को कन्वर्ट नहीं कर पा रहे हैं।
गौरतलब है कि रोहित शर्मा ने साल 2021 में इंग्लैंड के खिलाफ ओवल टेस्ट मैच में शतक जमाया था।
उसके बाद से उनके बल्ले से शतक की उम्मीद की जाती रही है लेकिन ऐसा नहीं हो पाया है।
हाल ही में श्रीलंका के खिलाफ पहले वनडे मैच में रोहित शर्मा ने 67 गेंदों का सामना करते हुए 83 रनों की पारी खेली थी।
हालांकि यह उनका दुर्भाग्य रहा था कि वह शतक नहीं बना पाए।
By Naveen Sharma Oneindia
source: oneindia.com
Dailyhunt