LIC : ये है कमाल की स्कीम, हर महीने मिलेगी 1 लाख रु की पेंशन
LIC New Jeevan Shanti Plan : भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) देश की सबसे बड़ी बीमा और एक सरकारी कंपनी है।
इसने हाल ही में नई जीवन शांति को हायर एन्युटी रेट और बढ़े हुए खरीद-मूल्य-आधारित इंसेंटिव्स के साथ अपडेट किया है।
इस योजना की कोई अधिकतम खरीद मूल्य सीमा नहीं है।यानी आप जितना चाहे उतना निवेश कर सकते हैं।एक उच्च खरीद मूल्य आपको उच्च एन्युटी ही दिलाएगा।
एलआईसी ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर एक कैलकुलेटर भी प्रोवाइड किया है जिसका उपयोग आप एक निश्चित खरीद मूल्य के लिए पॉलिसी खरीदने पर मिलने वाली वार्षिकी का अनुमान लगाने के लिए कर सकते हैं।
यदि डिफर्ड अवधि 10 वर्ष है, तो मासिक पेंशन घटकर 47,420 रुपये हो जाती है।डिफर्ड अवधि 12 वर्ष होगी।फ हो