UCO Bank : फिर बढ़ाई FD पर ब्याज दर, अब होगा और भी तगड़ा फायदा
UCO बैंक सार्वजनिक क्षेत्र के प्रमुख लेंडर्स में से एक है।इस बैंक ने 2 करोड़ रूपये से कम की फिक्स्ड डिपॉजिट (एफडी) की ब्याज की दरों को बढ़ा दिया है।
यह दरें 9 जनवरी, 2023 को प्रभावी हुईं।यूको बैंक ने 1 से लेकर 5 साल और उससे ज्यादा समय तक की विभिन्न अवधियों पर ब्याज दरों में 50 बीपीएस तक की वृद्धि की।
यूको बैंक की बैंक ने 7 दिनों से लेकर 9 दिनों में मैच्योर होने वाली जो जमा हैं।
इस पर 2.90 प्रतिशत और अगले 30 से 35 दिनों में मैच्योर होने वाली जमाओं पर 3.00 प्रतिशत ब्याज देना जारी रखा है।
इसमें बैंक 4.50 प्रतिशत ब्याज देना जारी रखेगा।
यूको बैंक ने 1 साल में मैच्योर होने वाली जमा पर 25 बीपीएस की बढ़ोतरी की है और इसको 6.50 प्रतिशत बढ़ाकर 6.75 प्रतिशत की है।
बैंक ने 2 से 3 साल तक की अवधि की जमा पर ब्याज दर में 10 बीपीएस की बढ़ोतरी की है और बैंक ने इसको 6.20 से बढ़ाकर 6.30 कर दिया है।
3 साल से अधिक और 5 साल से कम की जमा अवधि पर बैंक 6.20 प्रतिशत ब्याज दर दे रहा है।5 साल से ज्यादा में मैच्योर होने वाली जो जमा है।
इसमें बैंक 6.10 प्रतिशत ब्याज देता रहेगा।
By Ritesh Pateliya Goodreturns
source: goodreturns.in
Dailyhunt