रिकॉर्ड तोड़ कमाई: जानिए 70 पैसे वाले शेयर ने कैसे बनाया 2 महीने में अमीर
Adcon Capital Services के स्टॉक ने अपने निवेशकों को पिछले दो महीने में तगड़ा रिटर्न दिया है। एडकॉन कैपिटल एक नॉन- बैंकिंग फाइनेंशियल कंपनी है।
इसके शेयर ने पिछले 2 महीने में अपने निवेशकों को पैसे को लगभग 700 प्रतिशत बढ़ा दिया है। इस कम्पनी का शेयर पिछले दो महीने पहले लगभग 70 पैसे पर था।
जो शेयर अब बढ़कर लगभग 5 .52 रूपये पर पहुंच गया है।
दो महीने में 1 लाख रु के बन गए इतने इस कंपनी का शेयर पिछले में लगभग 711 प्रतिशत बढ़ा है।
इस नॉन- बैंकिंग फाइनेंशियल कंपनी का शेयर पिछले साल यानी 16 नवंबर 2022 को बीएसई पर 68 पैसे के स्तर पर था।
इस कंपनी का शेयर आज यानी 20 जनवरी 2023 को बीएसई में 5 .52 रुपये के स्तर पर ट्रेड कर रहे हैं।
एडकॉन कैपिटल सर्विसेज पिछले महीने में लगभग 573 प्रतिशत बढ़ा है। इस शेयर पिछले 6 महीने में इस शेयर को देखते, तो यह 5 .52 रुपये है।
इसका 52 हफ्ते का मार्केट कैप 40 .09 करोड़ रुपये है।
एडकॉन कैपिटल सर्विसेज का शेयर 3 जून 2021 को 20 पैसे के स्तर पर था।
By Ritesh Pateliya Goodreturns source: goodreturns.in Dailyhunt