प्यार के लिए ' सना' ने कराया जेंडर चेंज, प्रेमिका को हो गया असली लड़के से प्यार, इश्क़ में धोखे की अजब कहानी !
"सोचा था की ख़ुदा के सिवा मुझे कोई बर्बाद कर नही सकता, फिर उनकी मोहब्बत ने मेरे सारे वहम तोड़" दिए उत्तर प्रदेश के झाँसी से सामने आई एक अनोखी प्रेम कहानी ने इस शेर को जैसे चरित्रार्थ कर दिया है।
इस कहानी में जितना इश्क़ परवान चढ़ा उतना ही बड़ा धोखा भी मिला।
दोनों एक दूसरे से जीवन भर साथ रहने का वादा भी कर लेते हैं। हालाँकि सोनल के घरवालों को इससे आपत्ति होती है लेकिन सोनल फिर भी सना के साथ रहने लगती है।
दोनों एक दुसरे के साथ रहने लगते।
सना से बन गई ' सोहेल के बाद सना ने अपनी जान को जोखिम में डाल कर अपना आपरेशन दिल्ली के गंगाराम हॉस्पीटल में करवा केया।
उस ऑपरेशन बाद सना लड़की से लड़के की तरह नज़र तो आने लगी थी, लेकिन उसके लिवर पर भी इसका गहरा असर पड़ा था। वह बीमार रहने लगी थी।
पिघला प्रेमदािका सना ने सोनल से मुलाकत कर जीवन भर साथ रहती का वा याद दिल।
प्रमिका सोनल इसके साथ रहना चाहती है, ही इस शादी के लिए सोनल के परिजन तैयार हैं।
लेकिन अब तो लड़की फिर से अपनी प्रेमिका को पाना चाहती है और चाहती है कि जिसके लिए उसने इतना बड़ा फैसला लिया वह उसे मिलनी चाहिए।
क्या सना उफ़ सोहेल को मिलेगा न्याय ?
वहीं जो भी इन युवतियों की प्रेम दास्तान को सुन रहा है, वह बेदह ही हैरान है, क्योंकि उन्होने दो युवक- युवतियो के बीच होने वाली प्रेम कहानियों को सुना था लेकिन फिलहाल अब अपना अस्तित्व खो चुके पीड़ित को न्याय कब मिलेगा इस बात पर सभी की निगाहें टिकी हैं।
By Ajay Jha Oneindia source: oneindia.com Dailyhunt