Google से सीखा Dragon Fruit की खेती करना, अब ये महिला किसान कमा रही हैं
लाखों में मुनाफा
उत्तर प्रदेश के मिर्ज़ापुर जिले की रहने वाली महिला किसान वंदना सिंह ने कुछ ऐसा किया है, जो महिलाओं के लिए प्रेरणास्रोत है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सपना है की देश की महिलाएं आत्मनिर्भर बने और किसानों की आय दोगुनी हो।
महिला किसान वंदना सिंह को यूट्यूब व गूगल की मदद से ड्रैगन फ्रूट की खेती करने का आइडिया आया।
मिर्ज़ापुर जिले के इमिलियाचट्टी की रहने वाली महिला किसान वंदना सिंह अपने घर से 25 किलोमीटर दूर बालुवा बजाहूर गांव में स्थित फार्म हाउस पर आधे एकड़ जमीन में ड्रैगन फ्रूट व स्ट्रॉबेरी की खेती कर रही है।
किसान वंदना सिंह ने बताया कि इस खेती को करने के लिए उद्यान विभाग के अधिकारी मेवाराम की तरफ से सहयोग मिला।
ड्रैगन फ्रूट की खेती से इस वर्ष 5 लाख रुपए से अधिक का मुनाफा कमाया है।ड्रैगन फ्रूट की खेती सबसे अच्छी और सरल है।
महिलाओं के लिए विशेषकर ड्रैगन फ्रूट की खेती है आसान महिलाओं के लिए
मिर्ज़ापुर जनपद अब ड्रैगन फ्रूट का हब बन रहा है।चुनार के रहने वाली महिला किसान वंदना सिंह ड्रैगन फ्रूट की खेती करके लाखों का मुनाफा कमा रही है।
जिलाधिकारी ने कहा कि महिलाओं से अपील है कि वो भी ड्रैगन फ्रूट की खेती करके आत्मनिर्भर बने।जिससे उनके साथ और लोगों को भी इसका लाभ मिल सके।
By Anant Dev Pandey Oneindia
source: oneindia.com
Dailyhunt