भारत में फर्स्ट क्लास क्रिकेट में पुजारा ने पूरे किए 12000 रन, जानिए टॉप-10
में कौन हैं शामिल
भारत के चेतेश्वर पुजारा फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 12000 रन करने वाले दूसरे भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं।
इस समय रणजी ट्रॉफी का सीजन चल रहा है जहां पर चेतेश्वर पुजारा सौराष्ट्र के लिए खेल रहे हैं।
पुजारा भारत के मौजूदा स्टार खिलाड़ियों में एकमात्र ऐसे बल्लेबाज हैं जो लगातार रणजी रहा के लिए फर्स्ट क्लास क्रिकेट खेल रहे हैं।
48 वीं फर्स्ट क्लास हॉफ सेंचुरी पुजारा ने आंध्र प्रदेश के खिलाफ दूसरी पारी में 91 रन बनाए।
पुजारा टेस्ट क्रिकेट में अपनी तकनीक के लिए जाने जाते हैं और घरेलू सर्किट में भी बहुत बड़े लीजेंड है।
फर्स्ट क्लास क्रिकेट में उनका औसत 60 के आसपास है और वे लाल गेंद से बहुत अच्छी परफॉर्मेंस देते हैं।
भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज वसीम जाफर हैं फर्स्ट क्लास डोमेस्टिक क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाजों की लिस्ट में सबसे ऊपर भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज वसीम जाफर हैं।
मुंबई के अलावा विदर्भ को भी रणजी ट्रॉफी में रिप्रजेंट कर चुके हैं।
गौतम गंभीर ने 126 मैचों में 49.51 की औसत से 9655 रन बनाए हैं।पार्थिव पटेल ने 153 फर्स्ट क्लास मुकाबलों में 44.18 की औसत के साथ 9500 रन बनाए हैं।
अभिनव मुकुंद ने 129 फर्स्ट क्लास मुकाबलों में 300 के उच्चतम स्कोर के साथ 50.52 की औसत से 9398 रन बनाए हैं।
पुजारा भारत के लिए 98 टेस्ट खेले हैं, जिसमें 44.4 की औसत से 7014 रन बनाए हैं।उनके नाम 19 टेस्ट शतक भी हैं।
पुजारा के पास बॉर्डर-गावस्कर टेस्ट सीरीज में अपना 100वां टेस्ट खेलने का अवसर होगा।
राजकोट में जन्मे इस खिलाड़ी को दिसंबर में बांग्लादेश के खिलाफ प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया था।
By Antriksh Singh Oneindia
source: oneindia.com
Dailyhunt