IND vs NZ: मैच से पहले Virat Kohli की दीवानगी में डूबा पूरा रायपुर, तिरंगे से बना पोस्टर देख हर कोई दंग
छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में शनिवार को भारत का सामना न्यूजीलैंड से होना है।
गुरुवार को हैदराबाद में 12 रनों से जीत हासिल करने के बाद अब भारत 21 जनवरी को होने वाले इस मैच में जीत हासिल करना चाहेगा।
भारत अगर रायपुर वनडे जीतने में कामयाब रहता है तो वह श्रीलंका के बाद न्यूजीलैंड के खिलाफ भी वनडे सीरीज अपने नाम कर लेगा।
रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल स्टेडियम में भारत की कोशिश न्यूजीलैंड को एक बार फिर पटखनी देने की होगी।
भारतीय टीम तीन मैच की सीरीज में 1 - 0 से आगे है। ऐसे में वह दूसरा मुकाबला जीतकर सीरीज पर कब्जा जमाना चाहेगी।
भारत ने न्यूजीलैंड के खिलाफ आखिरी वनडे सीरीज जनवरी 2019 में जीती थी। इसके बाद से दो बार न्यूजीलैंड ने वनडे सीरीज में भारत को हराया है।
फैंस पर दिखा कोहली का क्रेज विराट कोहली एक बार फिर अपने पुराने अवतार में नजर रहे हैं। रायपुर में वह टीम के लिए बड़ी पारी खेल सकते हैं।
रायपुर के एक दीवार पर विराट कोहली का फैंस ने तिरंगे के साथ एक फोटो बना दिया। इस फोटो में विराट कोहली अपने शतक को लगाने के बाद खुशी जाहिर कर रहे हैं।
सोशल मीडिया पर विराट कोहली की यह पेंटिंग तेजी से वायरल हो रही है। लोग लगातार इस पर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।
विराट कोहली ने श्रीलंकाई गेंदबाजों की जमकर धुनाई की। अब कोहली की नजरें न्यूजीलैंड पर है, विराट की कोशिश कीवी के खिलाफ भी शतक जड़ने की होगी।
कोहली तोड़ सकते हैं सचिन का रिकॉर्ड कोहली सचिन तेंदुलकर के बनाए हुए 49 शतक के रिकॉर्ड को तोड़ने के बेहद करीब है। वह इस साल सचिन का रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं।
शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल स्टेडियम में अब तक कोई वनडे मुकाबला नहीं खेला गया है। लेकिन टी- 20 मैचों में यहां हाई स्कोरिंग गेम देखने को मिले हैं।
ऐसे में बल्लेबाजी की मददगार मानी जाने वाली इस पिच पर कोहली के बल्ले से एक और बड़ी पारी देखने को मिल सकती है।
By Amit Kumar Oneindia source: oneindia.com Dailyhunt