एलन मस्क ही नहीं ट्विटर के लिए भी 'मनहूस' साबित हुआ टेकओवर, 14 कंपनियों ने
विज्ञापन देना किया बंद
एलन मस्क ने ट्विटर क्या खरीदा न सिर्फ एलन मस्क बल्कि सोशल मीडिया कंपनी के भी बुरे दिन शुरू हो गए।
ट्विटर खरीदने के बाद से एलन मस्क के अरबों रुपये डूब चुके हैं वहीं, कई सारे विज्ञापन हैं जिन्होंने ट्विटर से मुंह मोड़ लिया है।
रिसर्च फर्म पाथमैटिक्स ने रॉयटर्स को बताया है कि 27 अक्टूबर को एलन मस्क द्वारा ट्विटर का पदभार संभालने के बाद से अब तक 14 कंपनियों ने सोशल मीडिया कंपनी को विज्ञापन देना बंद कर दिया है।
रिपोर्ट के मुताबिक अधिग्रहण से पहले जहां ट्विटर को कुल 30 कंपनियों के विज्ञापन मिल रहे थे अब वह घटकर 16 हो चुका है।
पाथमैटिक्स के अनुसार, अधिग्रहण के बाद से ट्विटर का विज्ञापन खर्च 42 फीसदी गिरकर 53.8 मिलियन डॉलर हो चुका है।
फर्म ने कहा कि वह डेस्कटॉप ब्राउज़र और ट्विटर ऐप के साथ-साथ यूजर एक्सपीरियंस की नकल करने वाले विज्ञापनों को ट्रैक करती है।
एक रिपोर्ट के मुताबिक मंदी के कारण कई कंपनियां विज्ञापन में कटौती कर रही हैं।इससे ट्विटर की चौथी तिमाही के राजस्व में लगभग 35 फीसदी गिरावट आई है।
हालांकि एलन मस्क ने संकेत दिया है कि वे एक बार फिर ट्विटर प्लेटफार्म पर विज्ञापन को बढ़ाना चाहते हैं।इसके लिए ट्विटर ने प्रयास शुरू कर दिया है।
एलन मस्क ने दिया अनोखा ऑफर विज्ञापनदाताओं के पलायन को उलटने के लिए ट्विटर आगे बढ़ रहा है।
इसने विज्ञापनदाताओं को वापस जीतने के लिए कई पहल की शुरुआत की है, कुछ मुफ्त विज्ञापनों की पेशकश की है, राजनीतिक विज्ञापन पर प्रतिबंध हटा दिया है और कंपनियों को अपने विज्ञापनों की स्थिति पर अधिक नियंत्रण की अनुमति दी है।
एलन मस्क को एक साल के दौरान उनकी संपत्ति में 200 अरब डॉलर का नुकसान उठाना पड़ा है।नवंबर 2021 में एलन मस्क की संपत्ति 340 बिलियन डॉलर आंकी गई थी।
इस दौरान वे दुनिया के सबसे रईस शख्स थे लेकिन साल 2022 के अंत तक इनकी संपत्ति में भारी गिरावट हुई और मस्क ने 200 अरब डॉलर की संपत्ति गंवा दी।
By Sanjay Kumar Jha Oneindia
source: oneindia.com
Dailyhunt