भाभी जी घर पर हैं सीरियल में 'गिल्ली' की एंट्री, 'दीक्षा साहू' ने निभाया
बेहतरीन रोल
Bhabhi Ji Ghar Par Hain सिल्वर स्क्रीन के सुनहरे पर्दे पर दिखने वाले सागर के कलाकारों की सूची में एक और नाम शामिल हो गया है।
सागर की दीक्षा साहू लंबे समय से मुंबई में काम कर रही हैं।अब दीक्षा एंड टीवी ( &TV ) के सबसे लोकप्रिय टीवी सीरियल भाभी जी घर पर हैं में नजर आ रही हैं।
दयाबाई नाम की फिल्म से एक्टिंग के कॅरियर की शुरुआत की ट्रेनिंग लेने मुंबई विश्वविद्यालय से थिएटर एंड आर्ट्स में मास्टर्स किया।
करीब 10 साल के संघर्ष के बाद उन्हें भाभाजी घर पर हैं जैसे बड़े सीरियल में रोल मिला है।
दीक्षा की बड़ी बहन दीपजी साहू भी मुंबई में उनके साथ रहती हैं और एक्टिंग के क्षेत्र में कदम से कदम मिलाकर चल रही हैं।
मिले उन्होंने मेरी मेहनत को देखते हुए मुझे आगे बढ़ने का अवसर दिया, जिसके कारण आज मैं इस मुकाम पर हूं।
बहन के साथ कदम से कदम मिलाकर सीखे एक्टिंग के गुर दीक्षा साह नेू अभिनेता गोविंद नामदेव द्वारा आयोजित एनएसडी वर्कशॉप में हिस्सा लिया और अन्वेषण (अर्थव) ग्रुप के साथ थिएटर की बारीकियां सीखीं, जिसके बाद उन्होंने एक्टिंग में कैरियर बनाने ठान ली।
सागर की बेटी को छोटे पर्दे पर देखकर परिवार के लोगों सहित शहरवासियों में खासा उत्साह है।दीक्षा वृंदावन वार्ड के अहमद नगर की निवासी हैं।
दीक्षा के पिता स्व. गोकुल प्रसाद साहू सेना में थे।वहीं मां दया साहू हैं।
दीक्षा मिडिल क्लास फैमिली से आती हैं, जिन्होंने अपनी कड़ी मेहनत और संघर्ष से यह मुकाम हासिल किया है।
By Chaitanyadas Soni Oneindia
source: oneindia.com
Dailyhunt