मायके से सुसराल नहीं आ रही थी पत्नी, वापस लाने गया पति, साले ने किया ऐसा
हाल पहुंच गया अस्पताल
बिहार के साहेबगंज थाना क्षेत्र से एक ऐसा ही हैरतअंगेज मामला सामने आया है।पति के प्राइवेट पार्ट में उसके साले ने ग्लास डाल दिया।
पवन कुमार दास को 20 दिनों से पेट में दर्द हो रहा था।इलाज के लिए उसे साहेबगंज के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया।
डॉक्टरों ने बेहतर इलाज के लिए SKMCH रेफर कर दिया, वहां डॉक्टरों ने मरीज़ के एक्स-रे में देखा कि पेट में शीशी का ग्लास है, जो की मल द्नार और आंत के बीच में फंसा हुआ है।
डॉक्टर ने पवन को इमरजेंसी वार्ड में एडमिट कर इलाज शुरू कर दिया है।पवन कुछ भी बताना नहीं चाह रहा है।
ससुराल पवन ने कहा कि उसकी शादी के बाद पत्नी मायके चली गई थी, वह ससुराल नहीं आ रही थी।
पवन जब पत्नी को लाने के लिए ससुराल गया तो वहां ससुराल वालों ने उसके साथ मारपीट किया।पवन ने कहा कि वह बतौर नोजल मैन हैदराबाद में काम करता है।
डेढ़ महीने पहले वह हैदराबाद से वापस आया तो पत्नी को मायके से ससुराल लाने गया था।
बेटे के इलाज के लिए पहुंची बुज़ुर्ग मां पवन को 20 दिनों से पेट में दर्द था और वह शौच भी नहीं कर पा रहा था।
पेट फूलने पर डॉक्टर को दिखाया तो उन्होंने पवन को गैस की शिकायत बताकर बड़े डॉक्टर से दिखाने की सलाह दी।
जिसके बाद उसे एसकेएमसीएच में भर्ती कराया गया, जहां एक्स-रे सेयह बात सामने आई।
By Inzamam Wahidi Oneindia
source: oneindia.com
Dailyhunt