कौन हैं Sambhavna Seth?, आइटम सॉन्ग्स से मिली थी अलग पहचान, अब रखा राजनीति
में कदम
शुक्रवार 20 जनवरी को संभावना सेठ ने आम आदमी पार्टी (AAP) जॉइन कर ली।
दिल्ली में AAP मुख्यालय पर संभावना सेठ को पार्टी की सदस्यता दिलाई गई और उनका पार्टी में स्वागत किया गया।
इस मौके पर वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद संजय सिंह व राज्यसभा सदस्य संदीप पाठक भी मौजूद रहे।
कौन हैं Sambhavna Seth?राजनीति में कदम रखने के बाद एक्ट्रेस संभावना सेठ (Sambhavna Seth) एक बार
फिर से चर्चाओं में आ गई हैं।
भोजपुरी अभिनेत्री संभावना सेठ कई फिल्मों में
काम कर चुकी हैं और बिग बॉस में भी नजर आ चुकी है।लेकिन संभावना सेठ अपने
आइटम सॉन्ग के लिए काफी मशहूर हैं।
साल 1997 में संभावना सेठ ने बतौर डांसर
अपने करियर की शुरुआत की थी और इंडस्ट्री में कदम रखा था।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, संभावना सेठ ने कई आइटम सॉन्ग्स किए, जिनसे उसके करियर को एक अलग पहचान मिली।
मुंबई शिफ्ट होने से पहले भी संभावना डांस के प्रति अपना पैशन अक्सर ही फैंस संग शेयर करती थीं।
बता दें, स्कूल-कॉलेज में भी संभावना ने डांस में कई प्राइज जीते हैं।
संभावना सेठ का फिल्मी डेब्यु 'पागलपन' से हुआ था।संभावना सेठ बिग बॉस सीजन 8 का भी हिस्सा रह चुकी हैं और उनकी बुलंद आवाज आज तक लोगों के कानों में गूंजती है।
संभावना सेठ ने साल 2016 में बॉयफ्रेंड अविनाश द्विवेदी संग शादी की थी।वह और उनके पति अनिवनाश के साथ में व्लॉग शेयर करते रहते हैं।
संभावना पिछले कुछ समय से छोटे और बड़े पर्दे से दूर हैं, लेकिन अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर अक्सर ही चर्चा में रहती हैं।
संभावना सेठ ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से आम आदमी पार्टी जॉइन करते हुए कुछ तस्वीरें पोस्ट की है।
साथ ही लिखा है कि, 'पापा का हमेशा से सपना था कि मैं देश के लिए कुछ करूं, बस सही रास्ते की तलाश थी, जो आज आम आदमी पार्टी के रूप में मेरे सामने आया।'
By Rahul Goyal Oneindia
source: oneindia.com
Dailyhunt