Pathaan Preview: 5 कारण, क्यों देंखे शाहरुख खान की मेगा बजट फिल्म पठान, 3 दिनों में होगी रिलीज
पठान' 25 जनवरी से सिनेमाघरों हिंदी, तमिल और तेलुगु में रिलीज होने वाली है।
खास बात है कि ये फिल्म ना सिर्फ शाहरुख खान के लिए, बल्कि बॉलीवुड के लिए भी अति महत्वपूर्ण मानी जा रही है। फिल्म की बॉक्स ऑफिस सफलता काफी मायने रखती है।
चार साल के बाद शाहरुख खान की वापसी फ़िल्म पठान के साथ चार साल के ब्रेक के बाद पहली बार शाहरुख़ ख़ान एक बार फिर रुपहले पर्दे पर नज़र आने वाले हैं।
इससे पहले शाहरुख़ की कई फ़िल्में बॉक्स ऑफ़िस पर अच्छा परफॉर्म नहीं कर पाई थीं।
लिहाजा, अब फैंस को इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार है.. जिसका क्रेज एडवांस बुकिंग में भी देखा जा रहा है।
एक्शन सीक्वेंस ट्रेलर और प्रोमो वीडियोज में देखने के बाद, फिल्म के एक्शन सीक्वेंस को लेकर सोशल मीडिया पर सबसे ज्यादा चर्चा की जा रही है।
शाहरुख खान, जॉन अब्राहम, दीपिका पादुकोण.. तीनों ही कलाकार धुंआधार एक्शन करते नजर रहे हैं, जहां वीएफएक्स का भी काफी इस्तेमाल नजर रहा है।
फैंस शाहरुख को इस स्तर का एक्शन करते देख बेहद उत्साहित हैं।
पठान की शूटिंग 8 देशों में हुई है। सिद्धार्थ आनंद ने बताया कि पठान के शानदार एक्शन सीक्वेंस की शूटिंग के लिए वो 8 देशों में गये थे।
टीम ने स्पेन, संयुक्त अरब अमीरात, तुर्की, रूस और साइबेरिया, इटली, फ्रांस, भारत और अफगानिस्तान में शूटिंग की है।
नो रीमेक बिल्कुल ताजा कंटेंट परोसने के लिए तैयार है।
रिपोर्ट्स की मानें तो, की कहानी एक चरमपंथी समूह के इर्द गिर घूमती है जो भारत को बर्बाद कर देना चाहता है।
इस हमले को नाकाम करने की जिम्मेदारी पठान को दी जाती है, जो एक भारतीय जासूस है।
यशराज फिल्म्स की पठान आदित्य चोपड़ा की महत्वाकांक्षी स्पाई यूनिवर्स का हिस्सा है।
इस स्पाई यूनिवर्स में पठान, टाइगर फ्रैंचाइजी और वॉर जैसी फिल्में शामिल हैं.. जो एक दूसरे से जुड़ेंगीं।
खास बात है कि फिल्म पठान में सलमान खान एक खास कैमियो भी निभाने वाले हैं। वह अपने ' टाइगर' किरदार में नजर आएंगे।
By Neeti Sudha Filmibeat source: filmibeat.com Dailyhunt