Railway : टिकट हो पर ट्रेन छूट जाए तो उस टिकट से दूसरी ट्रेन में सफर कर सकते हैं या नहीं, जानिए
Railway : कभी भी कोई भी यात्री जानबूझ कर ट्रेन को मिस नहीं करता है।
लेकिन अगर फिर भी ट्रेन किसी वजह से छूट जाती है और आपकी टिकट कन्फर्म है, तो आपके मन में एक सवाल तो सबसे पहले आता ही होगा।
कि हमारे पास जो मौजूदा ट्रेन का टिकट है।
अगर आप उसी टिकट पर अगली ट्रेन में सफर कर पाएंगे।
रेलवे के नियमों के मुताबिक, अगर आपने अपनी सीट को रिजर्व करवाई है, तो फिर आप उसी टिकट पर अगली ट्रेन में सफर नही कर सकते है। हां अगर, आपका जो टिकट है।
वो जनरल टिकट है, तो फिर आप उसी टिकट से दूसरी ट्रेन में सफर कर सकते है। यह बात साफ है।
रिफंड ले सकते है ई- रेल डॉट इन में दी गई जानकारी के मुताबिक, आप जिस ट्रेन में सफर करने वाले है।
अगर वहां ट्रेन आपसे मिस हो जाती है, तो फिर ऐसी स्थिति में आप टिकट का जो पैसा है। इसको वापस ले सकते है।
अगर आप इसका रिफंड पाना है, तो फिर इसके लिए आपको रिफंड के लिए क्लेम करना होगा। आपको जो रिफंड मिलेगा। यह रिफंड आपको रेलवे के शर्तों के हिसाब से दिया जायेगा।
अगर आपको रिफंड लेना है, तो फिर इसके लिए आपको टिकट को कैंसिल नहीं मिलेगा।
By Ritesh Pateliya Goodreturns source: goodreturns.in Dailyhunt