Metro : 10 दिन तक Free में सफर करने का मौका, ये है शानदार ऑफर
Free Travel in Metro : अगर आप मेट्रो से सफर करते हैं तो आपके लिए एक बहुत
अच्छी खबर है।दरअसल मेट्रो की तरफ से एक खास ऑफर पेश किया गया है।
इस ऑफर के
तहत आपको फ्री में ट्रेवल करने का मौका मिलेगा।मेट्रो में सफर करने वालों को फ्री में मेट्रो कार्ड दिया जाएगा।
इसके लिए
उनसे कोई भी पैसा नहीं लिया जाएगा।क्या है ये पूरा ऑफर इसकी डिटेल हम आपको
आगे बताएंगे।Airtel : Free मिल रहा इंटरनेट डेटा, जानिए कैसे मिलेगा
मेट्रो की रिपब्लिक डे सेल 26 जनवरी से शुरू होगा।साथ ही यह अगले 10 दिनों तक चलेगी।नोएडा मेट्रो में सफर करेंगे उन यात्रियों को फ्री में कार्ड मिल जाएगा।
इस ऑफर के तहत 26 जनवरी से लेकर 4 फरवरी तक आपको फ्री कार्ड मिल सकता है।इसके साथ ही नोएडा मेट्रो एक्वा लाइन पर वेंडिंग मशीन जा रही है।
इसके जरिए इसका मकसद टिकट काउंटर पर भीड़ को कम करना है।ध्यान रहे कि आपको यूपीआई के जरिए पेमेंट करनी है।कैश के जरिए लेनदेन की सुविधा नहीं होगी।
क्या है मिनिमम बैलेंस का नियम
एक्वा लाइन के टोटल स्टेशन
अब बात करते हैं नोएडा मेट्रो की एक्वा लाइन की।इस लाइन पर कुल 21 स्टेशन हैं
जो ग्रेटर नोएडा तक से जुड़ी है।
इन दिनों मेट्रो पर भीड़ बढ़ रही है।इसीलिए
अब मेट्रो वेंडिंग मशीन लगाने जा रही है।
26 जनवरी को फ्री सर्विस 74 गणतंत्र दिवस समारोह में कर्तव्य पथ पर आमंत्रित लोग और कार्यक्रम स्थल पर सीटों के लिए डिजिटल टिकट रखने वाले लोगों को 26 जनवरी को रायसीना हिल के पास दो स्टेशनों पर "मुफ्त मेट्रो राइड" का लाभ मिल सकेगा।
उद्योग भवन और केंद्रीय सचिवालय मेट्रो स्टेशन कर्तव्य पथ के पास स्थित हैं।
By Kashid Hussain Goodreturns
source: goodreturns.in
Dailyhunt