Rhea Chakraborty ने सुशांत सिंह राजपूत के साथ पोस्ट की अनदेखी तस्वीरें, लोग
बोले- जनता माफ नहीं..
आज सुशांत सिंह राजपूत का जन्मदिन है और इस मौके पर उनको चाहने वाले उनकी एनिवर्सिरी मना रहे हैं।
लगातार सोशल मीडिया पर फैंस पोस्ट कर रहे हैं और वो अभिनेता लेकर कई तरह की बातें करते रहते हैं।
लेकिन इस पोस्ट ने सबको चौंका दिया जिसकी उम्मीद शायद ही किसी को होगी।
ये है तस्वीर
रिया चक्रवर्ती ने सुशांत की इन तस्वीरों के साथ कैप्शन में कुछ अनंत सिंबल के
साथ हार्ट इमोजी साझा किया है।
तस्वीरों में रिया और सुशांत काफी मस्ती करते
नजर आ रहे हैं और लोग इस पर रिएक्ट कर रहे हैं।
लोग कर रहे हैं कमेंट्स
एक ने लिखा था, ''कोई फायदा नहीं है ऐसे पोस्ट का, जनता तुमको माफ नहीं
करेगी।''एक ने लिखा, ''रिया काफी स्ट्रॉन्ग है।''
लोगों के साथ साथ शिबानी
दांडेकर, सुजैन खान और कृष्णा श्रॉफ ने पोस्ट के कमेंट सेक्शन में दिल के
इमोजीस डालें हैं।
ट्रोलिंग कमेंट्स
इसके बाद काफी चर्चा हो रही है।हालांकि फैंस उनके पोस्ट पर कुछ अच्छे तो कुछ
ट्रोलिंग कमेंट्स कर रहे हैं।
क्या हुआ था 14 जून 2020 को?
सुशांत सिंह राजपूत की तबियत कुछ समय से खराब चल रही थी और 14 जून, 2020 को
अभिनेता मुंबई में अपने बांद्रा स्थित घर में मृत पाए गए थे।
तब लेकर आजतक
उनके फैंस लगातार सुशांत को लेकर इंसाफ की मांग करते रहते हैं।
आखिरी फिल्म
सुशांत सिंह राजपूत के रहते उनकी आखिरी फिल्म छिछोरे थी जो कि थिएटर्स में
रिलीज हुई थी और काफी बड़ी हिट साबित हुई थी।
इसके अलावा उनके निधन के बाद दिल
बेचारा रिलीज हुई थी जो कि ओटीटी पर आई थी और काफी पसंद की गई थी।फैंस ने इस
फिल्म को देखने के बाद काफी दुख जाहिर किया था।
A post shared by Rhea Chakraborty By Salman Khan Filmibeat source.com Dailyhunt