Any desk से ठगी ही नहीं, परीक्षा में पेपर भी सॉल्व कर रहे शातिर, चौंकाने वाला है खुलासा
सेंट्रल बोर्ड ऑफ स्कूल एग्जामिनेशन की तरफ से आयोजित CTET ऑनलाइन परीक्षा में पेपर सॉल्व करने का है।
ग़ौरतलब है कि 5 .46 लाख अभ्यर्थी सिर्फ बिहार से ही इस परीक्षा में बैठे थे।
CTET प्रश्न पत्र सॉल्व करने के मामले में बताया जा रहा है कि आरा के सृष्टि इंफोटेक परीक्षा सेंटर के सर्वर को ही शातिरों ने हैक कर लिया।
सेंटर के सिस्टम को रिमोट से एक्सेस कर प्रश्नों के उत्तर को सॉल्व किया जा रहा था।
वहीं सेंटर के डायरेक्टर रवि भूषण ने इन आरोपो को सिरे से खारिज करते हुए कहा कि जो
CBSE की तरफ़ से CTET परीक्षा आयोजित गई है। 24 दिनों तक चलने वाली इस परीक्षा में देश भर से करीब 32 लाख अभ्यर्थी एग्ज़ाम दे रहे हैं।
बिहार के 5 .46 लाख अभ्यर्थियों के लिए प्रदेश के सात ज़िलों में परीक्षा केंद्र बनाएए हैं।
CTET एग्ज़ाम के ज़रिए प्राइमरी और एलिमेंट्री स्कूलों में पढ़ाने के लिए शिक्षकों का सेलेक्शन होता है।
केंद्रीय विद्यालयों में प्राइमरी टीचर की नौकरी पाने के लिए इस एग्ज़ाम में पास करना ज़रूरी है।
एक से पांचवीं कक्षा तक के लिए पहला पेपर पास करना अनिवार्य है, इस पेपर में 150 प्रश्न पूछे जाते हैं।
By Inzamam Wahidi Oneindia source: oneindia.com Dailyhunt