ये हैं दुनिया के टॉप 10 IT Brands, भारतीय कंपनियों का है बोलबाला
ब्रांड फाइनेंस ने दुनिया भर की आईटी कंपनियों में सबसे अधिक वैल्यू वाली 10 कंपनियां हैं।
कौन है नंबर 1 लगातार पांचवें साल अमेरिकी कंपनी एक्सेंचर सबसे मूल्यवान आईटी सर्विस ब्रांड के रूप में सामने आई है।
इसने इस लिस्ट मेंवें लगातार पांच साल पहले पायदान पर कब्जा बरकरार रखा है। 10 प्रतिशत की ग्रोथ के साथ इसकी ब्रांड वैल्युएशन 39 .9 अरब डॉलर हो गया है।
इंफोसिस ने 13 .0 अरब डॉलर की वैल्युएशन के साथ वैश्विक स्तर पर टॉप तीन सबसे मूल्यवान आईटी सेवा ब्रांड्स की लिस्ट में बनाई।
इसकी वैल्युएशन में 2 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गयी। लिस्ट में एचसीएल टेक ( 6.5 अरब डॉलर) और विप्रो को क्रमशः आठवां और नौवां स्थान दिया गया है।
ये है पूरी लिस्ट 1. एक्सेंचर : 39 .9 अरब डॉलर 2. टीसीएस : 17 .2 अरब डॉलर 3. इंफोसिस : 13 .0 अरब डॉलर 4. आईबीएम : 11.6 अरब डॉलर 5. कैपजेमिनी : 9 .8 अरब डॉलर 6.
एनटीटीडेटा : 8 .9 अरब डॉलर 7. कॉग्निजैंट : 8 .6 अरब डॉलर 8. एचसीएल टेक : 6.5 अरब डॉलर 9. विप्रो : 6.2 अरब डॉलर 10. फुजित्सु : 4.3 अरब डॉलर
एलटीआईमाइंडट्री ने टॉप 25 में जगह बनाई है। इसकी ब्रांड वैल्यू 75 प्रतिशत बढ़कर 1 .9 अरब डॉलर हो गई।
2022 में एलएंडटी इंफोटेक और माइंडट्री का सफल विलय हुआ था। उसके बाद एलटीआईमाइंडट्री वैश्विक स्तर पर सबसे तेजी से बढ़ने वाला आईटी सर्विस ब्रांड बन गया।
By Kashid Hussain Goodreturns source: goodreturns.in Dailyhunt