Ind vs NZ: दुनिया नहीं भूलेगी रायपुर का पहला वनडे, मैच में बने कई अनोखे रिकॉर्ड
रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल स्टेडियम में भारतीय टीम ने शनिवार को अपने दमदार प्रदर्शन से कई बड़े रिकॉर्ड बनाने का काम किया।
न्यूजीलैंड को 8 विकेट से हराने के साथ ही भारत ने वनडे में कुछ खास रिकॉर्ड को अपने नाम किया।
भारत ने इस जीत के साथ तीन मैचों की सीरीज में 2 - 0 की अपराजेय बढ़त बना ली है।
न्यूजीलैंड का तीसरा सबसे कम स्कोर न्यूजीलैंड ने वनडे में भारत के खिलाफ अपना तीसरा सबसे कम 108 रन का रिकॉर्ड बनाया।
इससे पहले कीवी खिलाड़ियों ने साल 2016 में विशाखापत्तनम में 79 रन और साल 2010 में चेन्नई के मैदान पर 103 रनों पर ऑल आउट आउट हुई थी।
इस मैच में मोहम्मद शमी ने भारतीय सरजमीं पर वनडे में अपने 50 विकेट पूरे किए। इस मैच में उन्होंने कमाल की गेंदबाजी की।
रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने पांच पारियों में एक शतक और तीन अर्धशतक के साथ 403 रनों की साझेदारी की है।
शुभमन गिल ने वनडे फॉर्मेट की 20 पारियों में 71 .37 के शानदार औसत और 107 .33 के स्ट्राइक रेट से तीन शतक और पांच अर्धशतक की बदौलत 1142 रन बना लिए हैं।
वह भारत के फ्यूजर स्टार जा रहे हैं।
भारत ने जीती लगातार सातवीं वनडे सीरीज भारत ने अपने घरेलू सरजमीं पर लगातार सातवीं वनडे सीरीज जीतने में सफलता हासिल की।
इससे पहले भारत को आखिरी वनडे सीरीज हार साल 2019 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मिली थी। रोहित ने इस मुकाबले में अर्धशतक जड़ा।
इसके साथ ही वनडे में बतौर कप्तान रोहित शर्मा ने अपने 1000 रन भी पूरे कर लिए हैं। इस दौरान उन्होंने दो शतक और सात अर्धशतक लगाने का कारनामा किया।
न्यूजीलैंड ने पहली बार भारत के खिलाफ किसी वनडे मैच में 15 के स्कोर पर ही अपने पांच विकेट गंवाने का शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज किया।
इससे पहले कभी भी न्यूजीलैंड की टीम इतने कम स्कोर पर अपने पांच विकेट नहीं गंवाया था।
आखिरी बार कोलंबो श्रीलंका के खिलाफ साल 2001 में न्यूजीलैंड ने 18 के स्कोर पर पांच विकेट गंवा दिए थे।
भारत में शामिल थे।
ये खिलाड़ी रोहित शर्मा ( कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, ईशान किशन ( विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, वॉशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज
By Amit Kumar Oneindia source: oneindia.com Dailyhunt