IND vs NZ: मोहम्मद शमी ने न्यूजीलैंड की हार के बाद अपनी योजना का किया खुलासा
भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड को दूसरे वनडे मुकाबले में 8 विकेट के अंतर से हराते हुए तीन मैचों की सीरीज में 2 - 0 की विजयी बढ़त हासिल कर ली।
भारतीय टीम ने इस मुकाबले में न्यूजीलैंड की टीम को हर विभाग में पीछे छोड़ दिया।
टीम इंडिया ने शुरुआत से ही मुकाबले में अपनी मजबूत पकड़ बनाते हुए कीवी टीम को दबाव में ला दिया।
मजा शमी ने कहा कि शुरुआत कैसी भी हो, मैं अपनी लाइन और लेंथ को मेंटेन करने पर फोकस करता हूं।
कई बार ऐसा होता है जब आप अच्छी गेंदबाजी तो करते हैं लेकिन विकेट नहीं मिलते। कई बार ऐसा होता है जब आप लय में नहीं होते हैं लेकिन विकेट मिल जाते हैं।
भारत ने सीरीज अपने कब्जे में की उल्लेखनीय है कि टॉस जीतकर भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया।
उनके इस फैसले को गेंदबाजों ने सही साबित कर दिया। न्यूजीलैंड की टीम 108 रन बनाकर आउट हो गई।
कीवी टीम के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज ग्लेन फिल्लिप्स थे।
दोनों टीमों से ये 11 - 11 खिलाड़ी खेले भारत ( प्लेइंग इलेवन): रोहित शर्मा ( कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, इशान किशन ( विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, वॉशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज
By Naveen Sharma Oneindia source: oneindia.com Dailyhunt