भारत से करारी हार के बाद न्यूजीलैंड को बड़ा नुकसान, ICC वनडे रैंकिंग में टॉप स्थान गंवाया
भारतीय टीम के खिलाफ रायपुर वनडे मैच में बुरी तरह हार के बाद न्यूजीलैंड टीम को आईसीसी रैंकिंग में नुकसान उठाना पड़ा है।
ताजा रैंकिंग में कीवी टीम ने अपना टॉप स्थान गंवा दिया है। भारतीय टीम के खिलाफ न्यूजीलैंड को 8 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था।
भारत के खिलाफ मैच में हार के बाद न्यूजीलैंड के पास 3166 रैंकिंग पॉइंट्स हैं। रेटिंग अंकों की बात करें, तो कीवी टीम के 113 पॉइंट्स हैं।
हालांकि इंग्लैंड के पास भी 113 रेटिंग पॉइंट्स हैं लेकिन रैंकिंग पॉइंट्स 3400 है।
टीम इंडिया को दो रेटिंग पॉइंट्स का फायदा हुआ है। अगले मैच में जीत दर्ज करने पर फिर से रेटिंग पॉइंट्स में बढ़त देखने को मिल सकती है।
ऐसे में अगर भारतीय टीम के रेटिंग पॉइंट्स न्यूजीलैंड से ज्यादा होंगे, तो टीम इंडिया को रैंकिंग में फायदा होने की उम्मीद है।
टीम इंडिया के पास पूरा मौका है।
न्यूजीलैंड की हुई करारी हार रायपुर एकदिवसीय मैच में न्यूजीलैंड टीम को करारी हार का सामना करना पड़ा।
पहले बैटिंग करते हुए कीवी टीम 108 रनों के कुल स्कोर पर सिमट गई। भारत के लिए मोहम्मद शमी ने धाकड़ गेंदबाजी करते हुए सबसे ज्यादा 3 विकेट झटके।
जवाबी पारी में खेलते हुए टीम इंडिया ने 2 विकेट पर 111 रन बनाकर मैच जीत लिया। भारत के लिए रोहित शर्मा ने फिफ्टी जड़ी।
By Naveen Sharma Oneindia source: oneindia.com Dailyhunt