वर्ल्ड कप साल में हर मैच खेलेंगे शमी या होगा ' वर्कलोड' मैनेज, कीवियो को समेटने के बाद किया खुलासा
भारत में इस साल के अंत पर वनडे वर्ल्ड कप है जहां शमी एक प्रमुख गेंदबाज होंगे और मोहम्मद सिराज भी उनके साथ अहम भूमिका निभाएंगे।
जसप्रीत बुमरात की चोट ने भारत को ये सोचने पर मजबूर कर दिया है कि आगे बढ़ना है तो अन्य विकल्पों पर ध्यान देना होगा।
चोट के बाद बढ़िया वापसी की शमी ने न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे वनडे मैच में तीन विकेट लिए और प्लेयर ऑफ मैच भी बने।
मोहम्मद शमी ने सुझाव दिया है कि वह विश्व कप वर्ष के दौरान अभ्यास की जगह प्रोपर मैच खेलना पसंद करेंगे।
आप कितनी प्रैक्टिस कर लीजिए पर बड़े टूर्नामेंट की तैयारी के लिए मैच खेलना बेस्ट विकल्प है।
शमी ने दूसरे मैच के बाद टॉप परफॉरमेंस देने के बाद कहा कि रायपुर विकेट नम था लेकिन अच्छी लाइन और लेंथ रखना जरूरी था।
शमी ने कहा, " यह एक नम विकेट था, लेकिन अच्छी लाइन और लेंथ रखना महत्वपूर्ण था। सभी गेंदबाज अनुशासित थे और इसका रिजल्ट देख सकते हैं।"
शमी ने कहा, " टीम में आने के बाद से मेरी भूमिका नहीं बदली है ( हंसते हुए)।
By Antriksh Singh Oneindia source: oneindia.com Dailyhunt