Gautam Adani का बड़ा प्लान, 5 कंपनियों का लाएंगे IPO, पैसा रखें तैयार
गौतम अडानी 2026 और 2028 के बीच कम से कम पांच कंपनियों का आईपीओ लाने की तैयारी कर रहे हैं।
वे अपने ग्रुप की 5 कंपनियों के शेयर जनता को बेचने की योजना बना रहे हैं। अडानी ग्रुप पोर्ट से पावर तक के सेगमेंट में कारोबार करता है।
ये हैं वो 5 कंपनियां अगले तीन से पांच वर्षों में अडानी ग्रुप की कम से कम पांच यूनिट्स बाजार में आने के लिए तैयार होंगी।
अडानी न्यू इंडस्ट्रीज लिमिटेड, अडानी एयरपोर्ट होल्डिंग्स लिमिटेड, अडानी रोड ट्रांसपोर्ट लिमिटेड, अडानीकोनेक्स प्राइवेट लिमिटेड और ग्रुप की मेटल और माइनिंग यूनिट्स स्वतंत्र यूनिट्स बन जाएंगी।
पैमाना पहले से मौजूद है। एयरपोर्ट बिजनेस पहले से ही स्वतंत्र है, जबकि अडानी न्यू इंडस्ट्रीज ग्रीन एनर्जी के मामले में मजबूत हो रही है।
अडानी रोड देश को नए बिल्ड- ऑपरेट- ट्रांसफर मॉडल दिखा रहा है। मेटल और माइनिंग एल्यूमीनियम, तांबे और खनन सेवाओं को कवर करेंगे।
अरबपति अडानी को पारंपरिक से एक पोर्ट ऑपरेटर से मीडिया, सीमेंट और ग्रीन एनर्जी सहित एसे सेट्स के साथ एक विशाल समूह के ग्रुप के तेजी विस्तार परसाय आलोचना का सामना करना पड़ा है।
रिसर्च फर्म क्रेडिटट्स ने पिछले साल अडानी ग्रुप के " एलिवेटेड" लीवरेज को लाल झंडी दिखा दी थी। हालांकि तब ग्रुप ने इस रिपोर्ट का विरोध किया।
ग्रुप का फॉलो- ऑन पब्लिक ऑफर ( एफपीओ) ग्रुप की प्रमुख कंपनी अडानी एंटरप्राइजेज इस महीने के अंत में 2 .5 अरब डॉलर का फॉलो- ऑन ऑफर लाने जा रही है।
एफपीओ में शेयरों पर छूट के साथ साथ नए शेयर बेचने और उनके लिए तीन किश्तों में भुगतान की अनुमति दी जाएगी।
By Kashid Hussain Goodreturns source: goodreturns.in Dailyhunt