4 मिनट में मेडिसिन ड्रोन 3 किलोमीटर तक पहुंचा देगा दवाइयां, विज्ञान महोत्सव में ढाई हजार रुपये की वाशिंग मशीन
मौलाना आजाद नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी मैनेजमेंट इन भारतीय अंतर्राष्ट्रीय विज्ञान महोत्सव आईआईएसएफ के पहले दिन देश और प्रदेश के विभिन्न विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी से जुड़े संस्थानों के वै हैंज्ञानिकों द्वारा तैयार शोध पर आधारित मॉडल की प्रदर्शनी आकर्षण का केंद्र रही।
इसमें 200 से अधिक स्टॉल्स लगाए गए हैं। जहां पर केंद्र और राज्य सरकार के विभिन्न विभागों द्वारा उनकी शोध को प्रदर्शित किए गए।
नीतीश राज में मेडिसिन ड्रोन बनाया गया था। यह ड्रोन 3 किलो वजन लेकर 3 किलोमीटर तक के दायरे तक 4 मिनट में। पहुंच सकता है।
इस ड्रोन एंबुलेंस बनाने पर कार्य कर रहे हैं
वैज्ञानिक डॉक्टर नेकलेस पथिक इंटेलिजेंट कंपैक्ट वाशिंग मशीन का प्रोटोटाइप लेकर आए हैं।
इस मशीन को ढाई हजार रुपे में तैयार किया गया है इसकी खासियत यह है कि यह 25 मिनट में कपड़े धो कर सुखा देगी इसमें ऑटो डिटर्जेंट सेक्शन लगा है जिससे उपयोग के मुताबिक यह सब आता डिटर्जेंट लेगा।
ब्रह्मोस मिसाइल, सुपर- 30 एयरक्राफ्ट और इसरो द्वारा प्रदेश इस chandrayaan- 1 मार्स आर्बिटर मिशन की बारीकियों को विद्यार्थियों को समझा रहे हैं।
यहां का मुख्य आकर्षण स्टार्टअप हब प्रदर्शनी में मध्य प्रदेश सहित देश के विभिन्न शहरों से लगभग ढाई सौ से अधिक इनोवेटिव आइडियाज को प्रदर्शित किया गया है।
मध्य प्रदेश पावर ट्रांसमिशन की ओर से बिजली की कार्यप्रणाली को दिखाने के लिए खास मॉडल प्रदर्शित किया गया है।
इस मॉडल में मल्टी सर्किट मोनू पाल के अलावा खासतौर से तैयार किए गए वेयर हेंड सूट को प्रदर्शित किया गया।
ये 400 किलो वॉट की चालू बिजली की तारों के मेंटेनेंस के समय बिजली कर्मचारियों द्वारा पहना जाता है।
जनजातीय कार्य विभाग ने मौलाना आजाद राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान ( मैनिट) में 21 से 24 जनवरी चलने वाले अंतर्राष्ट्रीय विज्ञान महोत्सव- 2022 में विभागीय प्रदर्शनी लगाई है।
शिक्षा के क्षेत्र में अपने बढ़ते कदमों को दर्शाते हुए किए जा रहे उत्कृष्ट कार्यों और योजनाओं को प्रदर्शित किया गया।
By Laxminarayan Malviya Oneindia source: oneindia.com Dailyhunt