सरफराज के पिता ने बेटे को दी ऐसी अनमोल चीज, जो करोड़पति होकर भी सचिन अर्जुन
को नहीं दे सके
रणजी ट्रॉफी 2022 - 23 के सीजन में सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर ने रणजी ट्रॉफी में गोवा के लिए खेलते हुए सभी को अपने खेल से काफी प्रभावित किया है।
मुंबई के युवा बल्लेबाज सरफराज खान भी अपनी टीम के लिए लगातार रन बनाने का काम किया है।
ये दोनों ही खिलाड़ी लंबे समय तक एक-दूसरे के साथ एक ही टीम में खेलकर बड़े हुए हैं।
सरफराज की कामयाबी के पीछे है उनके पिता का हाथ
लगातार अच्छा खेलने के बाद भी सरफराज खान भारतीय चयनकर्ताओं को इप्रेंस करने
में नाकाम रहे हैं।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अगली सीरीज लिए भारतीय टेस्ट टीम में
भी उन्हें जगह नहीं मिलने से क्रिकेट के कई दिग्गजों ने भी अपनी निराशा व्यक्त
की है।
अब इस मामले पर पहली बार सरफराज के पिता का बय़ान सामने आया है।सरफराज
जबरदस्त फॉर्म में है।वह रणजी में लगातार बल्ले से रनों की बारिश कर रहे हैं।
सरफराज खान के पिता नौशाद ने इंडियन एक्सप्रेस से बातचीत करते हुए कहा कि एक समय ऐसा था जब अर्जुन तेंदुलकर को देखकर सरफराज को जलन होती थी।
एक दिन वो मेरे पास आकर कहा कि अब्बु अर्जुन कितना नसीबवाला है. अर्जुन सचिन सर का बेटा है।उसके पास कार, आईपैड है।
नौशाद यानी सरफराज के पिता ने हमेशा अपने बेटे के साथ हर मोड़ पर खड़े रहे हैं।
By Amit Kumar Oneindia
source: oneindia.com
Dailyhunt