Ravindra Jadeja की रणजी में एंट्री! टीम इंडिया में वापसी के लिए करेंगे तैयारी
न्यूजीलैंड के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज में भारतीय टीम का प्रदर्शन शानदार रहा है।
भारत ने पहले दो मुकाबलों को जीतकर सीरीज को अपने कब्जे में कर लिया है।
अब रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम की कोशिश न्यूजीलैंड को क्लीन स्वीप कर वापस भेजने की होगी।
रणजी ट्रॉफी में खेलते हुए नजर आएंगे जडेजा भारतीय क्रिकेट फैंस अपने पसंदीदा क्रिकेटर रवींद्र जडेजा की वापसी का इंतजार लंबे समय से कर रहे हैं।
जडेजा 24 जनवरी से शुरू हो रहे सौराष्ट्र बनाम तमिलनाडु रणजी मैच में खेलते नजर आएंगे। घरेलू क्रिकेट में वह सौराष्ट्र की ओर से खेलते रहे हैं।
ऐसे में एक बार फिर वह सौराष्ट्र के लिए गेंद और बल्ले से अपना दम दिखाने को बेताब होंगे। जडेजा की वापसी से भारतीय टीम को भी बड़ी राहत मिलने की उम्मीद है।
रवींद्र जडेजा घुटने की चोट के चलते अगस्त 2022 से ही टीम से बाहर चल रहे हैं।
रवींद्र जडेजा की गैर मौजूदगी में अक्षर पटेल ने भारतीय टीम में उनकी जगह पर आकर गेंद और बल्ले से अपना दम दिखाया है।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अगले महीने होने वाली टेस्ट सीरीज में जडेजा की वापसी हो सकती है।
फरवरी में ऑस्ट्रेलिया की टीम आएगी। अगर जडेजा मैच फिटनेस साबित करते हैं तभी इस सीरीज में उनको खेलने का मौका दिया जाएगा।
By Amit Kumar Oneindia source: oneindia.com Dailyhunt