अजब- गजब : चीन का अरबपति हो गया बर्बाद, 42 अरब डॉलर से दौलत रह गयी 3 अरब डॉलर
Hui Ka Yan : हाल फिलहाल में आपने चीन में कोरोना की खबरें पढ़ी होंगी। पर एक नयी रिपोर्ट में चीन के अरबपति के लगभग बर्बाद होने की जानकारी आई है।
ये हैं संकट में चल रहे चीन के रियल एस्टेट सेक्टर की एक कंपनी के चेयरमैन हुइ का यान। ये एवरग्रांडे ग्रुप के चेयरमैन हैं।
हुइ की दौलत 42 अरब डॉलर से घट कर 3 अरब डॉलर रह गयी है।
सीपीपीसीसी एक एलीट ग्रुप है जिसमें देश के सरकारी अधिकारी और बिजनेस के सबसे बड़े नाम शामिल हैं।
अगले 5 साल के लिए सीपीपीसीसी से बाहर अब वह उन लोगों की नयी लिस्ट में भी शामिल नहीं है जो अगले पांच वर्षों के दौरान मिलकर सीपीपीसीसी का गठन करेंगे।
इसे बीते बुधवार को ही जारी किया गया है। मालूम हो कि सीपीपीसीसी के नए सदस्य मार्च में बीजिंग जाएंगे।
वे ग्रुप की 14वीं राष्ट्रीय समिति के लिए राजनीतिक और सामाजिक मुद्दों से लेकर नए कानूनों और देश के विकास पर चर्चा करेंगे।
सीपीपीसीसी एक ओनाररी रिवार्ड की तरह है जो चीनी सरकार अपने देश के वफादार कारोबारियों को देश में योगदान देने के लिए देती है।
अब सीपीपीसीसी से बाहर होने वाले हुइ अकेले रियल एस्टेट डेवलपर नहीं हैं।
राष्ट्रपति शी जिनपिंग की " कॉमन प्रॉस्पेरिटी" जैसे कदम के कारण कई इंडस्ट्रीज का बुरा हाल हुआ है।
डेब्ट पर रोक लगाने के लिए रियल एस्टेट सेक्टर के लिए, एक सख्त " थ्री रेड लाइंस" पॉलिसी को लागू करने से बैंकों, ट्रस्ट फर्मों और लाखों मकान मालिकों को प्रभावित करने वाला संकट बढ़ गया है।
By Kashid Hussain Goodreturns source: goodreturns.in Dailyhunt