इन गेंदबाजों के आगे बेबस हो जाते हैं कोहली, टीम इंडिया के रन मशीन पर लग जाता है ब्रेक
श्रीलंका के खिलाफ बल्ले से कमाल का प्रदर्शन करने वाले विराट कोहली न्यूजीलैंड के खिलाफ अब तक कोई बड़ी पारी नहीं खेल सके हैं।
तीन मैचों की सीरीज के पहले दो मुकाबलों में कोहली जल्द ही आउट हो गए। दोनों बार कोहली को न्यूजीलैंड के स्पिनर मिचेल सेंटनर ने आउट किया।
विराट कोहली को न्यूजीलैंड के स्पिनर मिचेल सेंटनर ने लगातार दो बार आउट किया।
एक बार गेंद को पीछे जाकर खेलते समय कोहली बोल्ड हो गए तो वहीं दूसरी बार आगे आकर शॉट खेलने की कोशिश में वह स्टंप आउट हुए।
सेंटनर ने अब तक वनडे क्रिकेट में कोहली को तीन बार आउट करने का कारनामा किया है।
शाकिब क्रिकेट अल हसन ने वनडे में विराट कोहली काफी परेशान किया था। शाकिब अलावा बतौर स्पिनर सिर्फ एडम जम्पा ही पांच बार कोहली को आउट करने में सफल रहे हैं।
केशव महराज ने साल 2022 की शुरुआत में भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेली गई वनडे सीरीज में कोहली का विकेट चटकाया था।
केशव महराज की गेंदों पर विराट कोहली संघर्ष करते नजर आए। वहीं कोहली को आईपीएल में उनके ही साथी रवींद्र जडेजा ने काफी दफा आउट किया है।
By Amit Kumar Oneindia source: oneindia.com Dailyhunt