Savings Account : चेक करें देश में मौजूद 40 बैंकों की ब्याज दरें, जानें कहां होगा सबसे अधिक फायदा
बचत खाता आपकी फाइनेंशियल यात्रा के पहले कदमों में से एक है।
जब आप अपना खाता खोलते हैं तो आप केवल बैंकिंग सेवाओं का लाभ उठाते हैं बल्कि अपनी जमा राशि पर रिटर्न भी हासिल कर पाते हैं।
इसीलिए सही बचत खाते का चुनाव करना जरूरी है ताकि आप अपनी आवश्यकताओं के अनुसार सभी सेवाओं का लाभ उठा सकें।
भारत में मौजूद विदेशी बैंक : - सिटी बैंक 2 .50 फीसदी, डीबीएस बैंक डॉयचे बैंक : 3 फीसदी - एचएसबीसी स्कोटिया बैंक : 3 फीसदी - स्टैंडर्ड चार्टर्ड : आधा फीसदी से 3 .25 फीसदी
इंडियन बै -ं 2 .75 - 2.90 फीसदी यूको बैंक : 2.60 2.75 फीसदी
एचडीएफसी बैंक 3 - 3.5 फीसदी - आईसीआईसीआई बैंक : 3 - 3.5 फीसदी - आईडीबीआई बैंक : 3 - 3.5 फीसदी फर्स्ट बैंक : 3.5 - 6.25 फीसदी - इंडसइंड बैंक : 4 - 6 फीसदी - जेएंडके बैंक : 2.90 फीसदी - कर्नाटक बैंक : 2.75 - 4.5 फीसदी
बचत खाते के फायदे पैसे की सुरक्षा एक प्रमुख कारण है कि लोग परिवार के सभी सदस्यों के लिए कम से कम एक बचत खाता रखना पसंद करते हैं। बचत खाता खोलना आसान है।
इसके लिए सबसे पहले, आप बैंक में जाकर एक आवेदन पत्र भरें और बैंक आपके केवाईसी को चेक करेगा।
By Kashid Hussain Goodreturns source: goodreturns.in Dailyhunt