LIC Jeevan Azad : नयी पॉलिस के हैं कई फायदे, चेक करें क्या- क्या
भारतीय जीवन बीमा निगम ( एलआईसी) देश की सबसे बड़ी और सरकारी बीमा कंपनी है।
एलआईसी ने अब जीवन आज़ाद ( प्लान नंबर 868) लॉन्च किया है, जो कि एक इंडिविजुअल सेविंग्स और जीवन बीमा के उद्देश्य से पेश की गयी एक नई योजना है।
एलआईसी के अनुसार यह योजना आपको सेफ्टी और बचत का एक शानदार कॉम्बिनेशन प्रोवाइड करती है।
एलआईसी जीवन आज़ाद एक सीमित अवधि के लिए भुगतान किया जाने वाला एंडॉवमेंट प्लान है।
इसकी पॉलिसी अवधि के दौरान यदि बीमित व्यक्ति की दुर्भाग्यपूर्ण मृत्यु हो जाए तो उस स्थिति में परिवार को वित्तीय सहायता दी जाती है।
इसी तरह प्लान में लोन की भी सुविधा मिलती है, जिसके माध्यम से आप लिक्विडिटी को मैनेज कर सकते हैं।
कितने सालों तक करना होगा प्रीमियम का भुगतान इस पॉलिसी में आपको कितने साल प्रीमियम का भुगतान करना होगा इसकी गणना एक फॉर्मूले के तहत की जाएगी।
भुगतान के सालों को आपकी पॉलिसी की अवधि में से 8 वर्ष साल घटा कर कैलकुलेट किया जाता है।
मान लीजिए कि यदि आप 20 वर्ष की पॉलिसी चुनते हैं, तो प्रीमियम भुगतान अवधि होगी 12 वर्ष, क्योंकि 20 सालों में से 8 साल को घटा दिया जाएगा।
आयु की लिमिट और प्रीमियम पेमेंट का नियम इस प्लान में एंट्री के लिए न्यूनतम आयु 90 दिन की है। यानी 90 दिन के बच्चे के लिए भी इस पॉलिसी ली जा सकती है।
प्लान लेने की अधिकतम आयु 50 वर्ष है। प्रीमियम का भुगतान आप सालाना, छमाही, तिमाही और मासिक इंटरवल पर कर सकते हैं।
एलआईसी ने कहा कि डेथ बेनेफिट मृत्यु की तारीख तक ' कुल भुगतान किए गए प्रीमियम' के 105% से कम नहीं होगा।
By Kashid Hussain Goodreturns source: goodreturns.in Dailyhunt