सिराज
और
शमी
के
सामने
वर्ल्ड
के
बेस्ट
बल्लेबाज
भी
नहीं
टिक
पाते,
पाकिस्तान
के
पूर्व
दिग्गज
का
बयान
न्यूजीलैंड
के
खिलाफ
रायपुर
में
खेले
गए
दूसरे
वनडे
मैच
में
भारत
की
जीत
में
गेंदबाजों
की
अहम
भूमिका
रही।
इस
जीत
के
साथ
भारतीय
टीम
ने
तीन
मैचों
की
सीरीज
पर
भी
कब्जा
जमा
लिया।
टीम
इंडिया
के
लिए
मोहम्मद
शमी
और
मोहम्मद
सिराज
ने
बेहतरीन
गेंदबाजी
का
प्रदर्शन
किया।
वर्ल्ड
के
बेस्ट
खिलाड़ी
भी
नहीं
खेल
पाते
कनेरिया
का
कहना
है
कि
मोहम्मद
सिराज
काफी
अच्छा
प्रदर्शन
कर
रहे
हैं
और
बेहतरीन
लय
के
साथ
गेंदबाजी
कर
रहे
हैं।
एक
बार
फिर
से
उन्होंने
शमी
के
साथ
नई
गेंद
से
साझेदारी
करते
हुए
न्यूजीलैंड
की
टीम
को
पीछे
धकेल
दिया।
वर्ल्ड
के
बेस्ट
खिलाड़ी
भी
कल
के
मैच
में
सिराज
और
शमी
के
सामने
संघर्ष
करते
हुए
दिखाई
देते।
कीवी
बल्लेबाजों
की
खुल
गई
पोल
कनेरिया
ने
आगे
कहा
कि
पिच
में
नमी
थी
और
इसी
वजह
से
तेज
गेंदबाजों
को
इससे
मदद
मिली।
हालांकि
न्यूजीलैंड
के
बल्लेबाजों
को
इसी
तरह
की
समस्या
का
सामना
अपने
घर
में
भी
करना
पड़ा
था।
उनकी
पोल
खुल
गई
और
इसका
क्रेडिट
भारतीय
तेज
गेंदबाजों
को
जाता
है।
टीम
इंडिया
के
तेज
गेंदबाजों
ने
जबरदस्त
पकड़
बनाते
हुए
गेंदबाजी
की।
मोहम्मद
शमी
न्यूजीलैंड
के
खिलाफ
दूसरे
वनडे
मुकाबले
में
3
विकेट
हासिल
किए।
कीवी
टीम
108
रन
बनाकर
आउट
हो
गई
और
भारत
ने
2
विकेट
पर
111
रन
बनाते
हुए
मुकाबला
अपने
नाम
कर
लिया।
इस
मैच
में
जीत
के
साथ
ही
टीम
इंडिया
ने
सीरीज
पर
कब्जा
जमा
लिया
है।
यह
24 जनवरी
को
इंदौर
में
खेला
जाना
है।
By
Naveen
Sharma
Oneindia
source:
oneindia.com
Dailyhunt
पूरी कहानी देखें